तेलंगाना के मुख्यमंत्री के कुत्ते की मौत , दो डॉक्टरों पर एफआईआर दर्ज…
हर कोई अपने पालतू जानवर से बहुत प्यार करता हैं. वहीं उसके दूर जाने से हम – सभी को बहुत दुःख होता हैं. देखा जाये तो बड़े से बड़े नेता भी अपने पालतू जानवर से बहुत प्रेम करते हैं।वहीं एक ऐसी खबर सामने आई हैं जिसे सुनकर शायद इस नेता को बहुत दुःख हुआ हैं।
खबरों के मुताबिक तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशखेर राव के आधिकारिक बंगले में रहने वाले एक पालतू कुत्ते हस्की की बिमारी के बाद मौत हो गई। जिसके बाद पशु चिकित्सकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। इस मामले की जांच अब बंजारा हिल्स पुलिस कर रही है। आरोपों के सही पाए जाने पर डॉक्टरों को पांच साल तक की जेल हो सकती है।
वहीं पुलिस ने एनिमल केयर क्लिनिक के डॉक्टर लक्ष्मी और डॉक्टर रंजीत पर भारतीय दंड संहिता की धारा 429 और 11 के तहत एफआईआर दर्ज की है। बुधवार शाम तक 11 महीने का पालतू कुत्ता हस्की बिलकुल ठीक था। शाम को वह अचानक बीमार हो गया। जिसके बाद मुख्यमंत्री के बंगले पर काम करने वाले कर्मचारियों ने हस्की के बीमार होने की सूचना उसके डॉक्टर रंजीत को जाकर दी।
अपनी जांच में डॉक्टर रंजीत ने पाया कि हस्की को 101 डिग्री का बुखार है। जिसके बाद उन्होंने पहले उसे दवा दी और फिर एनिमल केयर क्लिनिक में शिफ्ट कर दिया। हालांकि हस्की ने क्लिनिक में दम तोड़ दिया। मुख्यमंत्री के बंगले पर नौ पालतू कुत्ते रहते हैं। जिसके केयरटेकर आसिफ अली खान हैं।
दरअसल राव के इस कदम ने विपक्ष को उनपर निशाना साधने का मौका दे दिया है। विपक्ष ने उनकी आलोचना करते हुए कहा है कि हैदराबाद और तेलंगाना के अन्य हिस्सों में फैले डेंगू की तरफ ध्यान नहीं दिया जा रहा है। कांग्रेस सांसद ए रेवंथ रेड्डी ने सवाल करते हुए कहा, ‘स्वर्णिम तेलंगाना के लोग प्रगति भवन के कुत्ते की तरह ही महत्व नहीं रखते हैं?
https://www.youtube.com/watch?v=W4lbZ8CGYfI