तेजस्वी यादव ने अपने सरकारी आवास को कोविड केयर सेंटर में बदला

RJD नेता तेजस्वी यादव ने अपने सरकारी आवास को कोविड केयर सेंटर में बदल दिया है। उन्होंने कहा, राज्य सरकार से अपील है कि इसे आइसोलेशन वार्ड बनाया जाए क्योंकि मरीजों को सरकारी अस्पताल में बेड नहीं मिल रहा है। सारा इंतजाम हो गया है, सरकार से आग्रह है कि इसे चलाए।

बता दें कि कोरोना के बढ़ते प्रकोप में राजद नेता तेजस्वी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखा था। इस पत्र में तेजस्वी ने नीतीश सरकार से कहा था कि उन्हें और राज्य के सभी विधायकों को लोगों की मदद करने की अनुमति दें।

जिसस वह राज्य के किसी अस्पताल, पीएचसी, कोविड केयर सेंटर में जाकर मरीजों और उनके परिजनों से मिल सकें। साथ ही लोगों को राहत पहुंचाने के लिए कोविड केयर सेंटर खोल सकें और सामुदायिक किचन आदि चला सकें।

LIVE TV