तेजप्रताप, तेजस्वी और पप्पू यादव समेत 7 नामजद, 100 से अधिक लोगों पर दर्ज हुआ मुकदमा

कृषि बिल के विरोध में लगातार राजनीतिक दलों की ओर से प्रदर्शन का दौर जारी है। हालांकि कोरोनाकाल के बीच मानकों की धज्जियां उड़ाना विरोधी दलों के नेताओं को अब महंगा पड़ता हुआ दिखाई दे रहा है। बिहार में मानकों की धज्जियां उड़ाने के आरोप में विरोधी दल के नेता तेजस्वी यादव, तेज प्रताप यादव, जाप नेता पप्पू यादव समेत तकरीबन 100 से अधिक अज्ञात नेताओं के खिलाफ कोतवाली थाने में केस दर्ज करवाया गया है। इन सभी पर आरोप लगा है कि इन्होंने बगैर अनुमति के प्रदर्शन किया और सड़क पर उतर आएं। इस दौरान भीड़ जमा हो गयी।

आपको बता दें कि कृषि बिल के विरोध में राजधानी पटना के बेली रोड जैसे प्रतिबंधित इलाकों में प्रदर्शन की बात सामने आई थी। जिसके बाद इन सभी लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। यह मुकदमा सोशल डिस्टेंसिंग, इंडियन डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट, सरकारी काम में बाधा डालने समेत अन्य धाराओं में दर्ज किया गया है। ज्ञात हो कि शुक्रवार को कृषि बिल के विरोध में प्रदर्शन हुआ था। जिसके बाद यह मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं फिलहाल मामले में अभी तक किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है।

LIVE TV