तीसरी लहर पर बोले PM मोदी, लोगों से की बड़ी अपील

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्वोत्तर राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ संवाद किया। प्रधानमंत्री ने टूरिस्ट क्षेत्रों में उमड़ रही भीड़ को लेकर भी चिंता जताई है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नेमंगलवार को कहा कि हमारे हेल्थ वर्कर्स ने पिछले साल से काफी ज्यादा मेहनत की है। उत्तर-पूर्व के राज्यों ने वैक्सीन वेस्टेज को काफी हद तक रोका है। जिन चार राज्यों में कुछ कमी दिखाई दे रही है, उम्मीद है वहां के कामकाज में सुधार होगा। पूर्वोत्तर राज्यों के कुछ जिलों में पॉजिटिविटी रेट बढ़ी है। हमें सतर्क रहना होगा, लोगों को सतर्क करते रहना होगा। संक्रमण रोकने के लिए हमें माइक्रो लेवल पर और सख्त कदम उठाने होंगे। असम के मुख्यमंत्री ने कहा उन्होंने 6000 माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाए और उन्होंने लॉकडाउन का रास्ता नहीं चुना।

LIVE TV