
अभिनेता शाहिद कपूर फिल्म इंडस्ट्री के एक ऐसे कलाकार हैं जिन्होंने न सिर्फ अपने अभिनय के दम पर बल्कि अपने गुड लुक्स से भी लोगों के दिलों में जगह बनाई है। लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ है। शाहिद का लुक देखकर इस बार फैंस उन्हें खूब ट्रोल कर रहे हैं। इसकी वजह है उनका तीन परतों वाला मास्क और काला चश्मा। हाल ही में शाहिद को मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया है लेकिन उन्हें पहचानना काफी मुश्किल था। शाहिद ने कोरोना संक्रमण से बचने के लिए तीन परतों वाला मास्क, एक काला चश्मा और फेस शील्ड लगाई हुई थी। जिसकी वजह से उन्हें पहचान पाना नामुमकिन था।

लेकिन अब यह तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। न सिर्फ वायरल बल्कि शाहिद के इस लुक के लिए उन्हें जमकर ट्रोल भी किया जा रहा है। फैंस ने शाहिद की ये तस्वीरें देखने के बाद अटकलें लगाना शुरू कर दी और खूब खरी खोटी सुनाई।बता दें कि बीते दिनों भी शाहिद कपूर और मीरा राजपूत को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था।

शाहिद और मीरा सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरते हैं। दोनों का नाम बॉलीवुड के क्यूट कपल्स की लिस्ट में टॉप पर आता है। भला ऐसा हो भी क्यों न, आए दिन जोड़ा अपने रोमांटिक फोटोज और वीडियोज शेयर करता रहता है। फैंस भी इनकी तस्वीरों पर जमकर प्यार बरसाते हैं।