तीन दिनों के भारत दौरे पर आए अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन, जानिये क्या है उनका मकसद

शुक्रवार को अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन तीन दिनों के भारत दौरे पर आएं हैं। उनकी लैंडिंग नई दिल्‍ली के अंतरराष्‍ट्रीय हवाई अड्डे पर हुई जहाँ उनका जोरदार स्‍वागत किया गया। बता दें कि अमेरिका में हाली में सत्ता में फेरबदल के बाद यह पहली बार है की नए राष्ट्रपति जो बाइडेन के किसी किसी मंत्री ने भारतीय ज़मीन पर अपने कदम रखें हैं। पूरी दुनिया की नज़रें इस दौरे पर टिकी हैं। खबर है की वह अपनी यात्रा के दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात करेंगे। वह एनएसए अजित डोभाल से भी मिलकर दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग मजबूत करने पर विचार करेंगे।

हिंद-प्रशांत सुरक्षा मामलों के सहायक कार्यवाहक रक्षा मंत्री डेविड एफ हेलवी ने जानकारी देते हुए बताया था कि ऑस्टिन अपने समकक्ष राजनाथ सिंह से मुलाकात करेंगे और भारत अमेरिका के बीच बड़ी रक्षा साझेदारियों को मूर्त रूप देने के तौर-तरीकों पर चर्चा करेंगे। इसमें सूचनाओं का आदान प्रदान, क्षेत्रीय रक्षा समझौता, रक्षा व्यापार और नए क्षेत्रों में सहयोग भी शामिल है।

न्यूज़ एजेंसी पीटीआइ की रिपोर्ट के अनुसार क्षा मंत्री राजनाथ सिंह और उनके अमेरिकी समकक्ष लॉयड जे. ऑस्टिन के बीच शनिवार को बैठक होगी जिसमें भारत-अमेरिका संबंधों को मजबूती देने के तरीके, चीन के आक्रामक तेवरों के मद्देनजर हिंद-प्रशांत क्षेत्र में सहयोग को बढ़ावा देने और अफगानिस्तान में शांति प्रकिया जैसे मसले शामिल हो सकते हैं। दोनों रक्षा मंत्रियों के बीच होने वाली बातचीत में क्वाड की रूपरेखा के तहत द्विपक्षीय सहयोग पर भी चर्चा होगी।

LIVE TV