तीनों सेनाओं के चीफ के साथ मोदी पहुंचे वॉर रूम, दो घंटे चली मीटिंग

तीनों सेनाओंनईदिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 20 सितंबर को तीनों सेनाओं के चीफ के साथ साउथ ब्लॉक में बने वॉर रूम में करीब ढाई घंटे बिताए। इस दौरान उन्होंने आतंकियों के खिलाफ मिलिट्री एक्शन प्लान पर चर्चा की। जम्मू-कश्मीर के उरी में आतंकी हमले के बाद से सरकार एक्शन में नज़र आ रही है।

यह भी पढ़ें: भारतीय सेना ने पाकिस्तान में घुसकर मार गिराए 200 आतंकी

पीएम मोदी को वॉर रूम में पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन दिखाए गए। एक बड़ी टेबल पर बाकायदा पाकिस्तान में आतंकियों के अहम ठिकानों के नक्शे रखे गए और उस पर चर्चा की गई। पीएम के सामने रेत से बने मॉडल रखे गए। ये मॉडल पाकिस्तान में बने आतंकी कैंप के थे। सेना प्रमुखों ने मॉडल के जरिये आतंकियों के प्लान को समझाया। मीटिंग के दौरान पाकिस्तान में बने आतंकी कैंपों को कैसे ध्वस्त किया जा सकता है? इस पर भी चर्चा हुई। बता दें कि इस मीटिंग में मोदी के साथ एनएसए अजित डोभाल, आर्मी चीफ दलबीर सुहाग, एयरफोर्स चीफ अरुण राहा और नेवी चीफ सुनील लांबा थे।

यह भी पढ़ें:महाराज बोले- आतंकियों को कूड़ा में डालकर आग लगा देनी चाहिए

पीएम मोदी ने तीनों सेना के चीफ से वॉर की रणनीती पर प्लान बनाने को कहा। इस मीटिंग में मिलिट्री ऑपरेशन डारेक्टोरेट में सेना के बड़े अधिकारियों के साथ सिक्युरिटी से जुड़े सभी पहलुओं पर चर्चा की गई। बता दें कि मिलिट्री ऑपरेशन डारेक्टोरेट डिफेंस मिनिस्ट्री का एक बेहद सीक्रेट ऑफिस है।

LIVE TV