तिहाड़ जेल में कैदी की पीठ पर गोदा ओम का प्रतीक, कोर्ट ने दिए जांच के आदेश

तिहाड़ जेल में एक कैदी से मारपीट करने के बाद पीठ पर ‘ओम’ का प्रतीक गर्म कर दागने तथा दो दिन तक जबरन व्रत रखवाने का मामला सामने आया है। इसका खुलासा तब हुआ, जब पेशी पर आए कैदी ने कोर्ट रूम में अपनी टी-शर्ट उतारकर पीठ ड्यूटी मजिस्ट्रेट को दिखाई।

कड़कड़डूमा जिला अदालत की ड्यूटी मजिस्ट्रेट रिचा परिहार ने बृहस्पतिवार को इस घटना पर संज्ञान लेते हुए तिहाड़ जेल प्रशासन से 24 घंटे में रिपोर्ट मांगी थी और सीसीटीवी फुटेज पेश करने का आदेश दिया था लेकिन रिपोर्ट शुक्रवार को पेश नहीं की गई। कोर्ट अब इस मामले की 22 अप्रैल को सुनवाई करेगी।

ओम का प्रतीक

पीड़ित कैदी साबिर उर्फ नाबिर उर्फ पोपा न्यू सीलमपुर का रहने वाला है। साबिर की न्यायिक हिरासत पूरी होने पर बृहस्पतिवार को उसे कड़कड़डूमा कोर्ट में पेश किया गया था। इस दौरान उसने जेल में प्रताड़ित करने का आरोप लगाया।

रोहित शेखर की हत्या की शक की सुई उसकी पत्नी पर, पुलिस कर रही है परिवार से पूछताछ

उसने अपनी टी-शर्ट उतारकर पीठ पर छपा हुआ ‘ओम’ दिखाया। पीड़ित के वकील जगमोहन ने अपने मुवक्किल के साथ हुई ज्यादती की जांच कराने का अनुरोध किया।

इस पर कोर्ट ने तिहाड़ प्रशासन को 24 घंटे में जवाब दाखिल करने का निर्देश जारी कर जेल प्रशासन को उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए हैं।

LIVE TV