तिलक समारोह से लौट रही वैन में ट्रक ने मारी टक्कर, 7 की मौत…

सीवान। बिहार के सीवान जिले के सराय सहायक थाना (ओपी) क्षेत्र में शनिवार की देर रात एक ट्रक और वैन में हुई टक्कर में सात लोगों की मौत हो गई जबकि 10 से अधिक लोग घायल हो गए। घायलों को सीवान के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस के अनुसार, गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के हरपुर गांव के कुछ लोग रघुनाथरपुर गांव में एक तिलक समारोह में शामिल होकर पिकअप वैन से वापस लौट रहे थे। लौटने के दौरान सीवान-बसंतपुर मार्ग पर निजामपुर के पास पिकअप वैन पर से चालक का नियंत्रण हट गया और वैन सामने से आ रहे एक ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में घटनास्थल पर ही सात लोगों की मौत हो गई।

FATF में पाकिस्तान को ब्लैक लिस्ट करायेगा भारत, जिससे बढ़ जायेंगी पाक की मुश्किलें…

सीवान के सहायक पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्रा ने रविवार को बताया कि मृतकों की पहचान शिबू राम, अजीत कुमार, विकास कुमार, ब्रजेश कुमार, मनु कुमार, साहब हुसैन और लाल बाबू के रूप में की गई है।

उन्होंने बताया कि घायलों को सीवान के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां तीन की हालत गंभीर बनी हुई है। गंभीर रूप से घायल लोगों को पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (पीएमसीएच) रेफर कर दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

LIVE TV