प्रेरक प्रसंग : तितली का संघर्ष
एक बार एक लड़के ने पेड़ के पास एक तितली के खोल को देखा। उसने देखा कि तितली खोल से बाहर निकलने के लिए बार बार संघर्ष कर रही थी। उस लड़के को तितली पर दया आ गयी और उसने तितली की मदद करने की कोशिश की। उस लड़के ने खोल को तोड़ दिया और तितली को बाहर निकाल दिया। लेकिन कुछ ही देर में तितली मर गयी।
लड़के को यह समझ नहीं आ रहा था कि वह तितली कैसे मर गयी और उसने सारी बात अपनी माँ को बताई। माँ ने उसे कहा – “संघर्ष ही प्रकृति का नियम है और खोल से बाहर आने के लिए तितली को जो संघर्ष करना पड़ता है उससे उसके पंखों और शरीर को मजबूती मिलती है। तुमने तितली की मदद करके उसे संघर्ष करने का मौका नहीं दिया जिससे उसकी मृत्यु हो गयी”।