ताजनगरी में CoronaVirus संक्रमण के एक्टिव केस अब पहुंच चुके 1000 के करीब

ताजनगरी में CoronaVirus संक्रमण के एक्टिव केस अब 1000 के करीब पहुंच चुके हैं। यही बात खतरे की है। खुद और परिवार के बचाव के प्रति और ज्‍यादा सजग रहने की जरूरत है। वहीं शहर में मौतों का आंकड़ा अब डराने लगा है। गुरुवार को दो मौत और हो गईं। एक व्‍यक्ति ताजगंज और दूसरे कारगिल पेट्रोल पंप के पास के रहने वाले हैं। अब आगरा में कोरोना से मृतक संख्‍या 122 पर आ गई है। हालांकि गुरुवार को राहत की बात ये रही कि काफी समय के बाद कोरोना के नए मरीजों का आंकड़ा 100 से नीचे आया है। दिनभर में 97 केस आने से कुल कोरोना संक्रमित अब 5326 हो चुके हैं। इससे पहले आगरा में बुधवार को मामले 104 आए थे। एक्टिव केस 975 हो गए हैं। अागरा में अब तक 4,229 लोग स्‍वस्‍थ भी हो चुके हैं। अब तक 1,76,032 लोगों की जांच हो चुकी है। ठीक होने वाले लोगों की दर 79.40 फीसद हो गई है।

गंभीर मरीजों को भर्ती कराने में दिक्‍कतों का सामना

कोरोना के सक्रिय केस एक हजार के करीब पहुंच गए हैं। गुरुवार को कोरोना के 97 नए केस आए थे। इनमें से कोरोना संक्रमित गंभीर मरीजों को भर्ती करने में समस्या हुई। एसएन के 100 बेड के पुराने कोविड हॉस्पिटल को गंभीर मरीजों के लिए तैयार कराया जा रहा है। कोरोना के गंभीर मरीजों की संख्या तेजी से बढ रही है। ऐसे में एसएन मेडिकल कॉलेज और निजी कोविड हॉस्पिटल में आइसीयू फुल हैं। कोरोना के गंभीर मरीजों को भर्ती करने के लिए आइसीयू में बेड नहीं मिले। नयति हॉस्पिटल, मथुरा से दो गंभीर मरीजों को एसएन रेफर किया गया। मगर, यहां आइसीयू में बेड नहीं थे। गंभीर मरीजों की संख्या बढने पर एसएन के कोविड हॉस्पिटल में हाई डिपेडेंसी यूनिट एचयूडी में भर्ती कराया गया। एसएन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ संजय काला ने बताया कि गंभीर मरीजों की संख्या बढ रही है। ऐसे में 100 बेड के पुराने कोविड हॉस्पिटल को गंभीर मरीजों के लिए तैयार कराया जा रहा है। उपकरण खरीदने के लिए शासन को दो करोड का प्रस्ताव भेजा गया है।

बाल रोग विभाग में बनाए गए 100 बेड के नए कोविड हॉस्पिटल में अन्य कोरोना संक्रमित मरीज भर्ती किए जाएंगे। उधर, कोरोना के 97 नए केस आने से कोरोना संक्रमितों की संख्या 5326 पहुंच गई, 4229 मरीज ठीक हो चुके हैं। अब 975 मरीज भर्ती हैं।

कोविड हॉस्पिटल के बायो वेस्ट से संक्रमण का खतरा

न्यू आगरा में यशवंत हॉस्पिटल को 40 बेड का कोविड हॉस्पिटल बनाया गया है। हॉस्पिटल के आस पास कई कॉलोनी हैं। स्थानीय लोग हॉस्पिटल में कोविड मरीज के भर्ती करने का विरोध कर रहे हैं। उनका कहना है कि हॉस्पिटल के बायो मेडिकल वेस्ट का सही तरह से निस्तारण नहीं हो रहा है, इससे संक्रमण फैल सकता है। कोरोना संक्रमित दो मरीजों की मौत एसएन मेडिकल कॉलेज में 56 साल के सिकंदरा क्षेत्र निवासी 56 साल के मरीज को भर्ती किया गया, उनकी मौत हो गई। 64 साल के ताजगंज निवासी मरीज का एसएन में इलाज चल रहा था, उनकी भी मौत हो गई। कोरोना संक्रमित 122 मरीजों की मौत हो चुकी है।

एसएन की डॉक्टर का पूरा परिवार, जूनियर डॉक्टर संक्रमित

एसएन मेडिकल कॉलेज की महिला चिकित्सक, उनके डॉक्टर पति, 15 साल की बेटी और नौ साल के बेटे की कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 47 साल के एक निजी चिकित्सक, 50 साल की महिला चिकित्सक, 24 साल के जूनियर डॉक्टर, 55 साल की नर्स की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। कोरोना संक्रमित मरीज की एंजियोप्लास्टी फोटो सिरसागंज फिरोजाबाद निवासी कोरोना संक्रमित मरीज के सीने में दर्द होने पर स्वजन बुधवार को एसएन मेडिकल कॉलेज और निजी अस्पताल में भर्ती कराने के लिए भटकते रहे। नयति हॉस्पिटल में भर्ती कर लिया गया, वहां से नयति मथुरा रेफर कर दिया। वहां भी इलाज नहीं मिला, गुरुवार को स्वजन मरीज को यशवंत हॉस्पिटल ले आए। यहां डॉ नीरज कुमार ने मरीज की एंजियोप्लास्टी की।

एम्बुलेंस सेवाएं

108 सेवा- 35

ALS सेवा- 02

102 सेवा- 44

सितंबर में यूं बढ़ा आगरा में कोरोना का ग्राफ

01 सितंबर, 69 नए, कुल कोरोना संक्रमित 2970, 107 की मौत, 2409 लोग हुए ठीक।

02 सितंबर, 71 नए, कुल कोरोना संक्रमित 3041, 107 की मौत, 2444 लोग हुए ठीक।

03 सितंबर, 75 नए, कुल कोरोना संक्रमित 3116, 108 की मौत, 2494 लोग हुए ठीक।

04 सितंबर, 88 नए, कुल कोरोना संक्रमित 3204, 108 की मौत, 2531 लोग हुए ठीक।

05 सितंबर, 87 नए, कुल कोरोना संक्रमित 3291, 109 की मौत, 2584 लोग हुए ठीक।

06 सितंबर, 85 नए, कुल कोरोना संक्रमित 3376, 109 की मौत, 2652 लोग हुए ठीक।

07 सितंबर, 83 नए, कुल कोरोना संक्रमित 3459, 110 की मौत, 2699 लोग हुए ठीक।

08 सितंबर, 89 नए, कुल कोरोना संक्रमित 3548, 110 की मौत, 2742 लोग हुए ठीक।

09 सितंबर, 96 नए, कुल कोरोना संक्रमित 3644, 111 की मौत, 2893 लोग हुए ठीक।

10 सितंबर, 98 नए, कुल कोरोना संक्रमित 3742, 112 की मौत, 2893 लोग हुए ठीक।

11 सितंबर, 94 नए, कुल कोरोना संक्रमित 3836, 112 की मौत, 2961 लोग हुए ठीक।

12 सितंबर, 97 नए, कुल कोरोना संक्रमित 3933, 113 की मौत, 3037 लोग हुए ठीक।

13 सितंबर, 109 नए, कुल कोरोना संक्रमित 4042, 114 की मौत, 3132 लोग हुए ठीक।

14 सितंबर, 111 नए, कुल कोरोना संक्रमित 4153, 115 की मौत, 3223 लोग हुए ठीक।

15 सितंबर, 114 नए, कुल कोरोना संक्रमित 4267, 116 की मौत, 3321 लोग हुए ठीक।

16 सितंबर, 110 नए, कुल कोरोना संक्रमित 4377, 116 की मौत, 3448 लोग हुए ठीक।

17 सितंबर, 118 नए, कुल कोरोना संक्रमित 4495, 117 की मौत, 3528 लोग हुए ठीक।

18 सितंबर, 106 नए, कुल कोरोना संक्रमित 4601, 117 की मौत, 3632 लोग हुए ठीक।

19 सितंबर, 106 नए, कुल कोरोना संक्रमित 4706, 117 की मौत, 3727 लोग हुए ठीक।

20 सितंबर, 144 नए, कुल कोरोना संक्रमित 4850, 118 की मौत, 3852 लोग हुए ठीक।

21 सितंबर, 148 नए, कुल कोरोना संक्रमित 4998, 118 की मौत, 3942 लोग हुए ठीक।

22 सितंबर, 127 नए, कुल कोरोना संक्रमित 5125, 119 की मौत, 4048 लोग हुए ठीक।

23 सितंबर, 104 नए, कुल कोरोना संक्रमित 5229, 120 की मौत, 4153 लोग हुए ठीक।

24 सितंबर, 97 नए, कुल कोरोना संक्रमित 5326, 122 की मौत, 4229 लोग हुए ठीक। 

LIVE TV