ताजनगरी में CoronaVirus संक्रमण की सेकेंड वेब को लेकर जारी किया जा चुका अलर्ट

ताजनगरी में CoronaVirus संक्रमण की सेकेंड वेब को लेकर अलर्ट जारी किया जा चुका है। मार्च से लेकर अब तक बेशक आप एहतियात बरतते हुए उकता गए होंगे लेकिन सावधानी अब और ज्‍यादा बढ़ाने की जरूरत है। बीते तीन दिन में कोरोना वायरस के नए केसों में जिस तरह का तेज उछाल आया है, वह यह साबित कर चुका है कि घर से बाहर निकलने पर संक्रमित होने का खतरा अब हर जगह है।

सोमवार को दिनभर में 64 नए केस रिपोर्ट हुए थे। इनमें आंबेडकर विवि के तीन कर्मचारी भी शामिल हैं। अब कुल कोरोना संक्रमितों की संख्‍या 2901 हो चुकी है। रविवार को 65 मामले दर्ज हुए थे। तीन दिन से नए केसों का ग्राफ लगातार ऊपर बना हुआ है। आगरा में मृतक संख्‍या 107 है। वर्तमान में एक्टिव केस बढ़कर 426 हो चुके हैं। आगरा में ठीक होने वाले लोगों की संख्या 2368 हैं। अब तक तक 1,17,527 लोगों की जांच हो चुकी है। ठीक होने वाले लोगों की दर 81.63 फीसद हो गई है।

आइजी कार्यालय और विवि में पहुंचा कोरोना वायरस

आइजी कार्यालय, विवि के कर्मचारी, स्वास्थ्यकर्मी सहित कोरोना के सोमवार को 64 नए केस आए हैं। कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 2901 पहुंच गई है। एंटीजन टेस्ट में आइजी कार्यालय के 48, 33 और 30 साल के सिपाही, 45 साल के थाना खंदौली के पुलिसकर्मी, आंबेडकर विवि के तीन कर्मचारियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। निजी अस्पताल में कार्डियक सर्जन, दयालबाग निवासी 41 साल के डॉक्टर, 40 साल की किरावली अछनेरा की महिला चिकित्सक, 24 साल के कमलानगर निवासी स्वास्थ्य कर्मी, 19 साल के लादूखेडा, 62 साल के फतेहपुर सीकरी, 57 साल के गढी राय सिंह, खेरागढ निवासी 42, 37, 15, 16, 12, 9 साल, 68 साल के बिचपुरी, 29 साल के बाह, 41 साल के बिचपुरी, 51 साल के बल्केश्वर, 39, 33 साल के बरौली अहीर, 44 साल के कर्मयोगी कमला नगर, 51, 24, 18 साल के लगडे की चौकी, 36 साल के बाग फरजाना, 56 साल के अलका कुंज, 48 साल के सैंया, 57 साल के फ्रेंडस पैराडाइज, 40 साल के किरावली अछनेरा, 41 साल के कृष्‍णा बाग दयालबाग, 78, 60, 40 साल के बाह, 28 साल के जरार, 27 साल के उदयपुरा, 7 साल के जगनेर, 72 साल के सदर, 59 और 36 साल के कमला नगर, 23 साल के बापू नगर, 31 साल के देहतोरा, 25 साल के टेढी बगिया निवासी मरीज में कोरोना की पुष्टि हुई है। कोरोना के अन्य मरीज निजी अस्पताल में भर्ती हैं। 29 कोरोना संक्रमित मरीजों के ठीक होने पर सोमवार को डिस्चार्ज कर दिया गया। अभी तक 2368 मरीज ठीक हो चुके हैं, 426 मरीज भर्ती हैं। इनका इलाज चल रहा है। वहीं, 107 मरीजों की मौत हुई है।

कोरोना मरीजों के लिए बेड की संख्या

एल-1 श्रेणी के बेड:- 3125

एल-2/3 श्रेणी के बेड:- 360

(निजी और सरकारी मिलाकर)

एम्बुलेंस सेवाएं

108 सेवा- 35

ALS सेवा- 02

102 सेवा- 44

अगस्‍त में यूं बढ़ा आगरा में कोरोना का ग्राफ

01 अगस्‍त, 37 नए, कुल कोरोना संक्रमित 1841, 100 की मौत, 1458 लोग हुए ठीक।

02 अगस्‍त- 29 नए, कुल कोरोना संक्रमित 1870, 100 की मौत, 1475 लोग हुए ठीक।

03 अगस्‍त, 32 नए, कुल कोरोना संक्रमित 1902, 100 की मौत, 1504 लोग हुए ठीक।

04 अगस्‍त, 26 नए, कुल कोरोना संक्रमित 1928, 100 की मौत, 1531 लोग हुए ठीक।

05 अगस्‍त, 35 नए, कुल कोरोना संक्रमित 1963, 100 की मौत, 1574 लोग हुए ठीक।

06 अगस्‍त, 38 नए, कुल कोरोना संक्रमित 2001, 101 की मौत, 1606 लोग हुए ठीक।

07 अगस्‍त, 30 नए, कुल कोरोना संक्रमित 2031, 101 की मौत, 1631 लोग हुए ठीक।

08 अगस्‍त, 34 नए, कुल कोरोना संक्रमित 2065, 101 की मौत, 1667 लोग हुए ठीक।

09 अगस्‍त, 38 नए, कुल कोरोना संक्रमित 2103, 101 की मौत, 1694 लोग हुए ठीक।

10 अगस्‍त, 33 नए, कुल कोरोना संक्रमित 2136, 101 की मौत, 1717 लोग हुए ठीक।

11 अगस्‍त, 41 नए, कुल कोरोना संक्रमित 2177, 102 की मौत, 1739 लोग हुए ठीक।

12 अगस्‍त, 32 नए, कुल कोरोना संक्रमित 2209, 102 की मौत, 1769 लोग हुए ठीक।

13 अगस्‍त, 36 नए, कुल कोरोना संक्रमित 2245, 102 की मौत, 1797 लोग हुए ठीक।

14 अगस्‍त, 21 नए, कुल कोरोना संक्रमित 2266, 102 की मौत, 1809 लोग हुए ठीक।

15 अगस्‍त, 24 नए, कुल कोरोना संक्रमित 2290, 102 की मौत, 1849 लोग हुए ठीक।

16 अगस्‍त, 28 नए, कुल कोरोना संक्रमित 2318, 103 की मौत, 1892 लोग हुए ठीक।

17 अगस्‍त, 35 नए, कुल कोरोना संक्रमित 2353, 104 की मौत, 1927 लोग हुए ठीक।

18 अगस्‍त, 14 नए, कुल कोरोना संक्रमित 2367, 104 की मौत, 1949 लोग हुए ठीक।

19 अगस्‍त, 28 नए, कुल कोरोना संक्रमित 2395, 104 की मौत, 1998 लोग हुए ठीक।

20 अगस्‍त, 26 नए, कुल कोरोना संक्रमित 2421, 104 की मौत, 2035 लोग हुए ठीक।

21 अगस्‍त, 24 नए, कुल कोरोना संक्रमित 2445, 105 की मौत, 2069 लोग हुए ठीक।

22 अगस्‍त, 36 नए, कुल कोरोना संक्रमित 2481, 105 की मौत, 2104 लोग हुए ठीक।

23 अगस्‍त, 38 नए, कुल कोरोना संक्रमित 2519, 106 की मौत, 2125 लोग हुए ठीक।

24 अगस्‍त, 33 नए, कुल कोरोना संक्रमित 2552, 107 की मौत, 2162 लोग हुए ठीक।

25 अगस्‍त, 40 नए, कुल कोरोना संक्रमित 2592, 107 की मौत, 2189 लोग हुए ठीक।

26 अगस्‍त, 42 नए, कुल कोरोना संक्रमित 2634, 107 की मौत, 2224 लोग हुए ठीक।

27 अगस्‍त, 39 नए, कुल कोरोना संक्रमित 2673, 107 की मौत, 2242 लोग हुए ठीक।

28 अगस्‍त, 43 नए, कुल कोरोना संक्रमित 2716, 107 की मौत, 2269 लोग हुए ठीक।

29 अगस्‍त, 56 नए, कुल कोरोना संक्रमित 2772, 107 की मौत, 2302 लोग हुए ठीक।

30 अगस्‍त, 65 नए, कुल कोरोना संक्रमित 2837, 107 की मौत, 2339 लोग हुए ठीक।

31 अगस्‍त, 64 नए, कुल कोरोना संक्रमित 2901, 107 की मौत, 2368 लोग हुए ठीक। 

LIVE TV