ताजनगरी में डीएम कंपाउंड और आयकर भवन में मिले फिर नए केस, कुल संक्रमित हुई 3459

ताजनगरी में CoronaVirus के नए मामलों में से चार-चार केस डीएम कंपाउंड और आयकर भवन में मिले हैं। इस वजह से आयकर भवन को मंगलवार एवं बुधवार के लिए बंद कर दिया गया है। वहीं संंक्रमण से आगरा में एक और मौत हो चुकी है। अब आगरा में इस वायरस की चपेट में आकर जान गंवाने वाले लोगों की संख्‍या 110 पर पहुंच गई है। सोमवार को 83 नए केस रिपोर्ट हुए हैं, इससे पहले रविवार को 85 नए मामले आए थे। कुल कोरोना संक्रमितों की संख्‍या 3459 पर आ चुकी है। सबसे ज्‍यादा चिंता वाली बात ये है कि आगरा में कोरोना के एक्टिव केस 650 हो चुके हैं, इतने तादाद में एक्टिव केस पहले कभी नहीं रहे। आगरा में ठीक होने वाले लोगों की संख्या 2,699 हो चुकी है। अब तक 1,34,695 लोगों की जांच हो चुकी है। ठीक होने वाले लोगों की दर घटकर 78.03 फीसद हो गई है।

डीएम कंपाउंड में फिर आए चार केस

कोरोना संक्रमित एक और मरीज की मौत हो गई। 58 साल के कोरोना संक्रमित मरीज को एसएन के कोविड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। यहां मरीज की हालत बिगडती गई और मौत हो गई। अभी तक कोरोना संक्रमित 110 मरीजों की मौत हो चुकी है। एसएन इमरजेंसी में डयूटी कर रहे मेडिसिन विभाग के डॉक्टर की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। एडीए के सहायक अभियंता और अवर अभियंता में कोरोना की पुष्टि हुई है। डीएम कंपाउंड में दो माली और दो कर्मचारियों में भी कोरोना की पुष्टि हुई है, इससे पहले भी डीएम कंपाउंड में चार मामले आए थे। मंडलायुक्त के गार्ड की एंटीजन टेस्ट में रिपोर्ट पॉ​जिटिव आई है। कैनरा बैंक बाईंपुर के कर्मचारी, शहीद नगर के एक ही परिवार के दो सदस्य, शमसाबाद रोड के एक ही परिवार के दो सदस्य, राजश्री गार्डन दयालबाग के एक ही परिवार के तीन सदस्य, जसवंत विहार लोहिया नगर बल्केश्वर के एक ही परिवार के दो लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सैंया के एक गांव में 17 की रिपोर्ट पॉजिटिव सैंया के गांव में एंटीजन टेस्ट कराया गया, यहां 17 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 615 मरीजों का चल रहा इलाज कोरोना संक्रमित 2652 मरीजों को ठीक होने पर डिस्चार्ज किया जा चुका है। अब 615 मरीज भर्ती हैं, इनका इलाज चल रहा है। सीरो सर्वे में 320 के लिए ब्लड सैंपल सीरो सर्वे में टीम ने 12 महिला, 12 पुरुष और आठ बच्चों सहित 320 के सैंपल​ लिए। सीएमओ डॉ आरसी पांडे ने बताया कि मंगलवार को सीरो सर्वे का अंतिम दिन हैं।

आयकर भवन में भी निकले चार केस

संजय प्लेस स्थित आयकर विभाग कार्यालय के चार और कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। लिहाजा कार्यालय आठ और नौ सितंबर, दो दिन तक सैनिटाइजेशन आदि के लिए बंद कर दिया गया है। संक्रमित कर्मचारियों के संपर्क में आए अधिकारियों और कर्मचारियों को भी होम क्वारंटीन होने के निर्देश दिए हैं। पॉजिटिव होने वालों में ज्वाइंट डायरेक्टर के स्टेनोग्राफर, सीनियर टैक्स असिस्टेंट, एक ऑउटसोर्स कर्मचारी और गार्ड शामिल हैं।

कोरोना मरीजों के लिए बेड की संख्या

एल-1 श्रेणी के बेड:- 3125

एल-2/3 श्रेणी के बेड:- 360

(निजी और सरकारी मिलाकर)

एम्बुलेंस सेवाएं

108 सेवा- 35

ALS सेवा- 02

102 सेवा- 44

सितंबर में यूं बढ़ा आगरा में कोरोना का ग्राफ

01 सितंबर, 69 नए, कुल कोरोना संक्रमित 2970, 107 की मौत, 2409 लोग हुए ठीक।

02 सितंबर, 71 नए, कुल कोरोना संक्रमित 3041, 107 की मौत, 2444 लोग हुए ठीक।

03 सितंबर, 75 नए, कुल कोरोना संक्रमित 3116, 108 की मौत, 2494 लोग हुए ठीक।

04 सितंबर, 88 नए, कुल कोरोना संक्रमित, 3204, 108 की मौत, 2531 लोग हुए ठीक।

05 सितंबर, 87 नए, कुल कोरोना संक्रमित, 3291, 109 की मौत, 2584 लोग हुए ठीक।

06 सितंबर, 85 नए, कुल कोरोना संक्रमित, 3376, 109 की मौत, 2652 लोग हुए ठीक।

07 सितंबर, 83 नए, कुल कोरोना संक्रमित, 3459, 110 की मौत, 2699 लोग हुए ठीक।  

LIVE TV