ताजनगरी में एक और मृत्‍यु होने से मृतक संख्‍या हो चुकी 112, एक्टिव केस 742

 ताजनगरी भी अब महफूज नहीं है। देश की तरह ही यहां भी हालात बेकाबू होते जा रहे हैं। हर दिन आने वाले नए केस, पिछले दिन का रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं। CoronaVirus संक्रमण के नए मामले 100 के करीब पहुंच चुके हैं। गुरुवार को 98 नए केस आए थे। इससे पहले बुधवार को 98 केस आए थे। गुरुवार तक आगरा में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्‍या 3742 पर आ गई है। वहीं एक और मृत्‍यु होने से मृतक संख्‍या 112 हो चुकी है। एक्टिव केस बढ़कर 742 हो चुके हैं। आगरा में ठीक होने वाले लोगों की संख्या 2,889 हो चुकी है। अब तक 1,42,045 लोगों की जांच हो चुकी है। ठीक होने वाले लोगों की दर 77.02 फीसद हो गई है।

एक ही अपार्टमेंट में आए नौ केस

एसएन मेडिकल कॉलेज के तीन जूनियर डॉक्टर, एक ही अपार्टमेंट के नौ लोग सहित सर्वाधिक 98 नए कोरोना के मामले आए हैं। कोरोना संक्रमितों की संख्या 3742 पहुंच गई है। सिकंदरा निवासी 40 साल की कोरोना संक्रमित महिला मरीज को एसएन में भर्ती किया गया, उन्हें सांस लेने में परेशानी हो रही थी। उनकी मौत हो गई, कोरोना संक्रमित 112 मरीजों की मौत हो चुकी है। एसएन इमरजेंसी में डयूटी कर रहे एक महिला जूनियर डॉक्टर सहित तीन की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सीएमओ कार्यालय के 33 साल के कर्मचारी, राधा कृष्ण अपार्टमेंट कमला नगर में 15 साल के बालक, 79 साल के बुजुर्ग सहित नौ लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। 27 साल की केके नगर सिकंदरा निवासी गर्भवती की जांच कराई गई, उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। निमोनिया की समस्या होने पर भर्ती 55 साल के मंगलम एस्टेट दयालबाग, 42 साल के पश्चिमपुरी, दुर्गा नगर ट्रांस यमुना में कोरोना की पुष्टि हुई है। शास्त्रीपुरम निवासी 51 और 46 साल के दंपती, बाह निवासी 30 और 28 साल के दंपती में कोरोना की पुष्टि हुई है। 742 मरीजों का चल रहा इलाज कोरोना संक्रमित 2889 मरीज ठीक हो चुके हैं। अब 742 मरीज भर्ती हैं, इनका हॉस्पिटल और होम आइसोलेशन में इलाज चल रहा है।

कोरोना मरीजों के लिए बेड की संख्या

एल-1 श्रेणी के बेड:- 3125

एल-2/3 श्रेणी के बेड:- 360

(निजी और सरकारी मिलाकर)

एम्बुलेंस सेवाएं

108 सेवा- 35

ALS सेवा- 02

102 सेवा- 44

सितंबर में यूं बढ़ा आगरा में कोरोना का ग्राफ

01 सितंबर, 69 नए, कुल कोरोना संक्रमित 2970, 107 की मौत, 2409 लोग हुए ठीक।

02 सितंबर, 71 नए, कुल कोरोना संक्रमित 3041, 107 की मौत, 2444 लोग हुए ठीक।

03 सितंबर, 75 नए, कुल कोरोना संक्रमित 3116, 108 की मौत, 2494 लोग हुए ठीक।

04 सितंबर, 88 नए, कुल कोरोना संक्रमित 3204, 108 की मौत, 2531 लोग हुए ठीक।

05 सितंबर, 87 नए, कुल कोरोना संक्रमित 3291, 109 की मौत, 2584 लोग हुए ठीक।

06 सितंबर, 85 नए, कुल कोरोना संक्रमित 3376, 109 की मौत, 2652 लोग हुए ठीक।

07 सितंबर, 83 नए, कुल कोरोना संक्रमित 3459, 110 की मौत, 2699 लोग हुए ठीक।

08 सितंबर, 89 नए, कुल कोरोना संक्रमित 3548, 110 की मौत, 2742 लोग हुए ठीक।

09 सितंबर, 96 नए, कुल कोरोना संक्रमित 3644, 111 की मौत, 2893 लोग हुए ठीक।

10 सितंबर, 98 नए, कुल कोरोना संक्रमित 3742, 112 की मौत, 2893 लोग हुए ठीक।

LIVE TV