ताजनगरी में एक्टिव केस हो चुके 615, संक्रमितों की संख्‍या हुई 3376

 ताजनगरी में CoronaVirus को लेकर लोगों की एप्रोच जितनी कैजुअल होती जा रही है, संंक्रमण उतनी ही रफ्तार से आगे बढ़ रहा है। हर दो दिन में 150 का आंकड़ा पार हो रहा है। जिस तादाद में अब लोग संक्रमित हो रहे हैं, यकीन मानिए आनेे वाले समय में अस्‍पताल में बैड भी नहीं बचेंगे। इसलिए भलाई इसी में है कि आप खुद और अपने परिवार का बचाव रखें। रविवार को भी 85 नए मामले रिपोर्ट हुए थे, इससे पहले शनिवार को दिनभर में 87 मामले आए थे। कुल कोरोना संक्रमितों की संख्‍या 3376 पर आ चुकी है। सबसे ज्‍यादा चिंता वाली बात ये है कि आगरा में कोरोना के एक्टिव केस 615 हो चुके हैं, इतने तादाद में एक्टिव केस पहले कभी नहीं रहे। मृतक संख्‍या 109 है। आगरा में ठीक होने वाले लोगों की संख्या 2652 हो चुकी है। अब तक 1,32,684 लोगों की जांच हो चुकी है। ठीक होने वाले लोगों की दर 78.55 फीसद हो गई है।

कोविड क्रिटिकल केयर स्‍पेशलिस्‍ट भी हुए पॉजीटिव

एसएन के कोविड हॉस्पिटल के क्रिटिकल केयर स्पेशलिस्ट, 24 साल के जूनियर डॉक्टर के साथ ही दो निजी चिकित्सकों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 66 और 44 साल के जिला जेल के दो बंदी, जीजी पुरम कमला नगर में एक ही परिवार के 40, 38, 10 और 13 साल के मरीज, 70 साल के मायापुरी सिविल लाइंस, 10 साल के बारहखंभा, खेरिया मोड के बालक, 42 साल की लेडी लॉयल महिला चिकित्सालय की स्वास्थ्य कर्मी, 22 साल के सीएचसी बाह के साथ ही आवास विकास कॉलोनी, हलवाई की बगीची, पश्चिमपुरी, शाहगंज, नौलक्खा, छीपीटोला, बालूगंज, अछनेरा, जगनेर क्षेत्र के मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है।

एसएन के कोविड हॉस्पिटल के छह डॉक्टर हो चुके हैं संक्रमित

एसएन में भी कोरोना का संक्रमण फैल रहा है। यहां कोविड हॉस्पिटल में कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज कर रहे क्रिटिकल केयर स्पेशलिस्ट, सर्जन सहित छह डॉक्टर संक्रमित हो चुके हैं। 615 मरीज भर्ती कोरोना संक्रमित 2652 मरीजों के ठीक होने पर डिस्चार्ज किया जा चुका है। अब 615 मरीज भर्ती हैं। वहीं, 109 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है। सीरो सर्वे में 320 के लिए गए सैंपल सीरो सर्वे में तीसरे दिन रविवार को खंदौली, बिचपुरी, खेरागढ, सैंया, शमसाबाद, सदर, फतेहाबाद, खेरागढ, फतेहपुर सीकरी केंद्रों पर 320 के ब्लड सैंपल लिए गए। टीम ने 12 महिला, 12 पुरुष और आठ बच्चों के सैंपल लिए।

कोरोना मरीजों के लिए बेड की संख्या

एल-1 श्रेणी के बेड:- 3125

एल-2/3 श्रेणी के बेड:- 360

(निजी और सरकारी मिलाकर)

एम्बुलेंस सेवाएं

108 सेवा- 35

ALS सेवा- 02

102 सेवा- 44

सितंबर में यूं बढ़ा आगरा में कोरोना का ग्राफ

01 सितंबर, 69 नए, कुल कोरोना संक्रमित 2970, 107 की मौत, 2409 लोग हुए ठीक।

02 सितंबर, 71 नए, कुल कोरोना संक्रमित 3041, 107 की मौत, 2444 लोग हुए ठीक।

03 सितंबर, 75 नए, कुल कोरोना संक्रमित 3116, 108 की मौत, 2494 लोग हुए ठीक।

04 सितंबर, 88 नए, कुल कोरोना संक्रमित, 3204, 108 की मौत, 2531 लोग हुए ठीक।

05 सितंबर, 87 नए, कुल कोरोना संक्रमित, 3291, 109 की मौत, 2584 लोग हुए ठीक।

06 सितंबर, 85 नए, कुल कोरोना संक्रमित, 3376, 109 की मौत, 2652 लोग हुए ठीक।  

LIVE TV