ताजनगरी में आए कोरोना संक्रमण के 97 नए मामले, हुई एक और महिला की मौत

ताजनगरी में CoronaVirus संक्रमण के मरीजों की बढ़ती संख्‍या के चलते एसएन मेडिकल कॉलेज में बनाए गए कोविड हॉस्पिटल का आइसीयू अब फुल हो चुका है। छह बेड का अतिरिक्‍त बंदोबस्‍त किया जा रहा है। इधर कोरोना से एक और मौत शनिवार को हो गई, अब तक आगरा में कोरोना वायरस की वजह से 113 लोगों की जान जा चुकी है। शनिवार को 97 केस आए थे, इससे पहले शुक्रवार को 94 केस रिपोर्ट हुए थे। शनिवार तक आगरा में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्‍या 3933 पर आ गई है। जिस रफ्तार से नए केस आ रहे हैं, उसको देखते हुए यह साफ है कि रविवार को यह आंकड़ा 4000 को पार कर जाएगा। वर्तमान में एक्टिव केस 763 हो चुके हैं। आगरा में ठीक होने वाले लोगों की संख्या 3,037 हो चुकी है। अब तक 1,47,555 लोगों की जांच हो चुकी है। ठीक होने वाले लोगों की दर 77.22 फीसद हो गई है।

एक ही परिवार के पांच सदस्य सहित कोरोना के 97 नए केस

कोरोना संक्रमित महिला मरीज की मौत हो गई। शनिवार को एसएसपी बबलू कुमार के आवास पर तैनात पुलिस कर्मी, डीएम कंपाउंड निवासी महिला सहित 97 नए केस आए हैं। कोरोना संक्रमित गंभीर मरीजों की संख्या बढने से एसएन मेडिकल कॉलेज के कोविड हॉस्पिटल का सघन चिकित्सा कक्ष (आइसीयू) फुल हो गया। मारुति एस्टेट निवासी 48 साल की ​कोरोना संक्रमित महिला मरीज को एसएन के कोविड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। उन्हें मधुमेह की भी समस्या थी, तबीयत बिगडती चली गई। उनकी मौत हो गई। अभी तक कोरोना संक्रमित 113 मरीजों की मौत हो चुकी है। एसएसपी आवास में तैनात 38 साल के सिपाही की तबीयत खराब होने पर भर्ती कराया गया, जांच में कोरोना की पुष्टि हुई है। थाना नाई की मंडी पर तैनात 52 और 46 साल के पुलिस कर्मी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 40 साल की डीएम कंपाउंड निवासी महिला मरीज को सांस लेने में परेशानी होने पर भर्ती कराया गया, कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। डिफेंस एन्क्लेव नौबारी रोड ताल सैमरी में एक ही परिवार के पांच सदस्य संक्रमित मिले हैं। आनंदी पुरम शीतला रोड खंदारी के एक ही परिवार के चार सदस्य, पंचवटी कॉलोनी ताजगंज के 70 और 69 साल के बुजुर्ग दंपती, कोरोना संक्रमित मरीज के संपर्क में आने से 50 साल के प्रतापपुरा, 55 साल के एसबीआई शास्त्रीपुरम के कर्मचारी, 29 साल के आवास विकास कॉलोनी निवासी मरीज की रिपोर्ट पॉ​जिटिव आई है। उधर, कोरोना संक्रमित गंभीर मरीजों को निजी कोविड हॉस्पिटल द्वारा एसएन रेफर किया जा रहा है। इससे कोविड हॉस्पिटल का 24 बेड का आइसीयू फुल हो गया है। एसएन के प्राचार्य डॉ संजय काला ने बताया कि नए कोविड हॉस्पिटल के आइसीयू में छह बेड तैयार कराए गए हैं। जिससे गंभीर मरीजों को भर्ती करने में समस्या ना आए। 763 मरीजों का चल रहा इलाज कोरोना संक्रमित 3037 मरीज ठीक हो चुके हैं। अब 763 मरीज भर्ती हैं, इनका इलाज चल रहा है।

कोरोना मरीजों के लिए बेड की संख्या

एल-1 श्रेणी के बेड:- 3125

एल-2/3 श्रेणी के बेड:- 360

(निजी और सरकारी मिलाकर)

एम्बुलेंस सेवाएं

108 सेवा- 35

ALS सेवा- 02

102 सेवा- 44

सितंबर में यूं बढ़ा आगरा में कोरोना का ग्राफ

01 सितंबर, 69 नए, कुल कोरोना संक्रमित 2970, 107 की मौत, 2409 लोग हुए ठीक।

02 सितंबर, 71 नए, कुल कोरोना संक्रमित 3041, 107 की मौत, 2444 लोग हुए ठीक।

03 सितंबर, 75 नए, कुल कोरोना संक्रमित 3116, 108 की मौत, 2494 लोग हुए ठीक।

04 सितंबर, 88 नए, कुल कोरोना संक्रमित 3204, 108 की मौत, 2531 लोग हुए ठीक।

05 सितंबर, 87 नए, कुल कोरोना संक्रमित 3291, 109 की मौत, 2584 लोग हुए ठीक।

06 सितंबर, 85 नए, कुल कोरोना संक्रमित 3376, 109 की मौत, 2652 लोग हुए ठीक।

07 सितंबर, 83 नए, कुल कोरोना संक्रमित 3459, 110 की मौत, 2699 लोग हुए ठीक।

08 सितंबर, 89 नए, कुल कोरोना संक्रमित 3548, 110 की मौत, 2742 लोग हुए ठीक।

09 सितंबर, 96 नए, कुल कोरोना संक्रमित 3644, 111 की मौत, 2893 लोग हुए ठीक।

10 सितंबर, 98 नए, कुल कोरोना संक्रमित 3742, 112 की मौत, 2893 लोग हुए ठीक।

11 सितंबर, 94 नए, कुल कोरोना संक्रमित 3836, 112 की मौत, 2961 लोग हुए ठीक।

12 सितंबर, 97 नए, कुल कोरोना संक्रमित 3933, 113 की मौत, 3037 लोग हुए ठीक।

LIVE TV