तस्वीरों के लीक होते ही ZenFone Max Pro M2 के साथ ZenFone Max M2 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन का भी हो गया खुलासा

नई दिल्ली। इलेक्ट्रॉनिक्स की दिग्गज कंपनी आसुस इन दिनों अपने दो हैंडसेट को लेकर काफी चर्चा में रही। हाल ही में कंपनी ने जानकारी दी थी की कि वह जल्द ही अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन ZenFone Max Pro M2 को दुनिया के सामने पेश करेगी। इसके लिए लांच डेट भी कन्फर्म कर दी गई है। लेकिन ख़ास बात यह है कि लांच से पहले ही इस हैंडसेट की कुछ तस्वीरें सामने आईं, जिनसे इस हैंडसेट से जुड़ी कई जानकारियां सामने आई। वहीं सामने आई तस्वीरों में एक झलक कंपनी के दूसरे स्मार्टफोन की भी मिली है। जिससे उसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में अटकले लगाई जा रही हैं। बता दें कंपनी अपने इस दूसरे हैंडसेट को ZenFone Max M2 के नाम से पेश करेगी।

बता दें हैंडसेट निर्माता कंपनी ASUS ने कंफर्म किया है कि ZenFone Max Pro M2 स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में 11 दिसंबर को लॉन्च किया जाएगा।

खबरों के मुताबिक़ इन लीक तस्वीरों का खुलासा GsmArena ने अपनी रिपोर्ट में किया है. बताया जा रहा है कि लीक तस्वीरों और स्पेसिफिकेशन को सबसे पहले WinFuture.de वेबसाइट द्वारा पब्लिश किया गया था।

सबसे पहले बात करते हैं ZenFone Max Pro M2 की। जेनफोन मैक्स प्रो एम2 के बैक पैनल पर ग्लास, कर्व्ड एज और घुमावदार कॉनर्र किनारे दिखाई दे रहे हैं। फोटोग्राफी के लिए बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ दो रियर कैमरे हैं। सिक्योरिटी कै लिए बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर है और उसके ठीक नीचे Asus का लोगो नजर आएगा। फोन के फ्रंट पैनल पर नीचे की तरफ बॉर्डर दिया गया है। ऊपरी हिस्से पर नॉच को जगह मिली है।

वहीं ZenFone Max M2 की बात करें तो अभी उससे संबंधित ज्यादा जानकारी सामने नहीं आ पाई है। जेनफोन मैक्स एम2 का डिजाइन देखने में तो ZenFone Max Pro M2 की तरह लग रहा है। लेकिन मैक्स एम2 का नॉच Max Pro M2 के मुकाबले थोड़ा बड़ा नजर आ रहा है।

तस्वीरों के लीक होते ही ZenFone Max Pro M2 के साथ ZenFone Max M2 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन का भी हो गया खुलासा

इसमें भी 6 इंच फुल एचडी+ डिस्प्ले होगी। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए स्नैपड्रैगन 636 चिपसेट का इस्तेमाल किया जाएगा। रिपोर्ट में कहा गया है कि फोन में 4 जीबी रैम के साथ 32 जीबी और 64 जीबी स्टोरेज के दो विकल्प मिलेंगे।

रिपोर्ट में कहा गया है कि ZenFone Max Pro M2 में 6 इंच (1,080 x 2,340 पिक्सल) डिस्प्ले होगी जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 होगा। फोन में 4 जीबी रैम के साथ फोटो, वीडियो और अन्य चीजों को सेव करने के लिए 64 जीबी और 128 जीबी स्टोरेज के दो विकल्प मिलेंगे।

वेब सीरीज के बारे में क्या है अली फजल की राय, आप भी जानें…

उम्मीद है कि स्टोरेज को बढ़ाने के लिए माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट दिया जाए। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए स्नैपड्रैगन 660 चिपसेट के साथ फोन में जान फूंकने के लिए 5,000एमएएच की बैटरी हो सकती है। फोटोग्राफी के लिए 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 5 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर हो सकता है।

LIVE TV