तमिलनाडु में बारिश के कहर , अचानक इमारत गिरने से दो लोगों कि दर्दनाक मौत…

एक बार फिर तमिलनाडु में बारिश के कहर छा रहा हैं. बतादें कि कोयंबटूर रेलवे स्टेशन पर पार्सल सेवा कि इमारत अचानक गिर गई. लेकिन इस हादसे में दो लोगो कि दर्दनाक मौत हो गई साथ ही तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये.

 

 

बतादें कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मौके पर रेलवे के आला अफसर पहुंच गए हैं और मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं. रेलवे अथॉरिटी से सूचना मिलते ही बचाव दल के कर्मी मौके के लिए रवाना हो गए थे. रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स के कर्मचारी भी लोगों को बचाने के लिए जुट गए हैं.

उन्नाव में युवक की धारदार हथियार से हत्या, जांच में जुटी पुलिस

दरअसल देश के अलग-अलग हिस्सों में बारिश का कहर जारी है. इससे पहले बुधवार को ओडिशा के अंबोदला रेलवे स्टेशन के पास रायगढ़ और टिटलागढ़ के बीच ट्रेन के 3 डिब्बे पटरी से उतर गए थे. एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन को मौके पर राहत सामग्री के साथ भेजा गया था. जहां रेलवे ट्रैक पर बाढ़ जैसी स्थिति के चलते पानी भर गया था. इस घटना के बाद 4 ट्रेन रद्द कर दी गई थीं और 5 ट्रेनों के रूट बदल दिए गए थे.

 

LIVE TV