तमिलनाडु के लिए दिसम्‍बर काला महीना, एक नहीं कई उदाहरण आए सामने  

काला महीनानई दिल्‍ली। 5 दिसंबर को एआईएडीएमके की मुखिया जयललिता के निधन के बाद एक बार फिर से ये महीना तमिलनाडु की राजनीति के लिए बुरा साबित हो गया है। तमिलनाडु राज्य के लिए दिसंबर काला महीना रहा है। जिसमें एक नहीं कई सालों से कई अशुभ वाक्‍ये होते रहेे हैंं। इस राज्य को दिसंबर में कई क्षति को झेलना पड़ा है।

22 सितंबर से लंबी बीमारी के चलते सोमवार को तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता का निधन हो गया। इनसे पहले अन्य मशहूर हस्तियों की बात करें, तो जयललिता के राजनीतिक गुरू और तमिलनाडु के दिग्गज नेता एमजीआर का निधन भी 24 दिसंबर 1987 को हुआ था।

उनकी मौत के बाद जयललिता ने ही उनका राजनीतिक कार्यभार संभाला था। जयललिता की तरह ही उनके राजनीतिक गुरू भी लंबी बीमारी से जूझ रहे थे।

LIVE TV