तमंचे के दम पर महिला से सामूहिक दुष्कर्म

तमंचे के दम परहापुड़ । उत्तर प्रदेश के हापुड़ में तीन बच्चों की मां, परित्यक्ता एक दलित महिला ने दो लोगों के खिलाफ तमंचे के दम पर दुष्कर्म व लूट का आरोप लगाते हुए हापुड़ देहात थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

तमंचे के दम पर घटना को अंजाम दिया

सूत्रों के अनुसार, आरोपी युवक लिफ्ट देने के बहाने पीड़ित महिला को बाइक पर बैठाकर एक अन्य साथी के साथ देहात थाने की दोयमी चौकी क्षेत्र के जंगल में ले गया और दोनों ने तमंचे का भय दिखाकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया और महिला के कान के कुंडल, चेन व चांदी की पाजेब लेकर फरार हो गए।

किसी तरह अपने घर पंहुची पीड़ित महिला ने शुक्रवार को देहात थाने पंहुचकर दो अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

जानकार सूत्रों के अनुसार, जनपद मेरठ के गांव कैली निवासी एक महिला पति से अलग अपने तीन बच्चों के साथ हापुड़ के लज्जापुरी में किराये पर रहते हुए कॉस्मेटिक का कार्य करती है।

गुरुवार देर रात वह किसी कार्य से शहर आई थी और घर जाने के लिए नगर कोतवाली क्षेत्र के तहसील चौराहे पर खड़ी थी, तभी वहां एक बाइक सवार युवक आया और लिफ्ट देने के बहाने बाइक पर बैठाकर साइलों द्वितीय चौकी पर अपने एक अन्य साथी के पास ले गया और वहां से दोनों युवकों ने पीड़ित महिला को दोयमी चौकी के जंगल में ले जाकर तमंचे दिखाकर दुष्कर्म किया और महिला के कान से सोने की कुंडल, गले की चेन व पाजेब लेकर फरार हो गए।

LIVE TV