मुंबई : डांस रियलिटी शो ‘डांस प्लस’ सीजन-2 के ख़िताब को तनय मलहार ने अपने नाम कर लिया.
उन्होंने फाइनल में पहुंचे कंटेस्टेंट्स वाइल्ड रिपर्स क्रू, पीयूष भगत और सुशांत खत्री को हराया.
शो के विजेता की अनाउंसमेंट रविवार को सुपर जज रेमो डिसूजा ने अपने कैप्टंस शक्ति मोहन, धर्मेश और पुनीत जे पाठक के साथ की.
यह भी पढ़ें; कृति के लिए ये एक्टर हैं बेहद खास, अपकमिंग फिल्म में आएंगे साथ
तनय को 25 लाख रुपये और हुंडई कार मिली है.
इस मौके पर रणबीर कपूर और साक्षी मलिक भी मौजूद थी.
तनय मलहार बने डांसिंग स्टार
इस शो को जीतने के बाद तनय देश के नए डांस आइकॉन बन गए हैं.
रेमो ने कहा कि तनय देश का दूसरा डांसिंग आइकॉन है.
यह भी पढ़ें; ‘एम एस धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी’ 60 देशों में होगी रिलीज़
रेमो को खुशी है कि देश ने सही विजेता को चुना है.
तनय रेमो के फेवरिट कंटेस्टेंट हैं.
रेमो ने कहा कि अगर आप सिर्फ डांस करने के लिए पैदा हुए हैं, तो साइज से कोई फर्क नहीं पड़ता.
तनय ने कहा कि उनके लिए शो को जीतना किसी आश्चर्य से कम नहीं.
तनय को अंदाजा भी नहीं था कि इतने सारे लोगों का प्यार और सपोर्ट मिलेगा.
जिनकी वजह से उन्होंने ये शो जीत लिया.
उन्होंने कहा कि शो के दौरान धर्मेश सर ने उन्हें सबसे ज्यादा सपोर्ट किया.
तनय ने अपनी जीत का श्रेय धर्मेश को दिया.