Movie Review : जैकलीन के साथ भी जॉन अब्राहम नहीं कर पाए ‘ढिशूम’

फिल्म – ढिशूम

क्रिटिक रेटिंग – 2 स्टार

स्टारकास्ट – जॉन अब्राहम, वरूण धवन, जैकलीन फर्नांडीज़, साकिब सलीम, अक्षय खन्ना

डायरेक्टर – रोहित धवन

प्रोड्यूसर– साजिद नाडियावाला

म्यूजिक– प्रीतम और अभिजीत वाधानी

अवधि– 2 घंटा 04 मिनट

सर्टिफिकेट– U/A

ढिशूम

कहानी- ढिशूम की कहानी किडनैपिंग से शुरू होती है. इंडिया–पाकिस्तान के फाइनल मैच से पहले इंडिया के टॉप बैट्समैन विराज (साकिब सलीम) का मिडिल ईस्ट में किडनैप हो जाता है. जिसे छुड़वाने के लिए इंडिया से ऑफिसर कबीर खान (जॉन अब्राहम) और मिडिल ईस्ट के ऑफिसर जुनैद अंसारी (वरुण धवन ) को जिम्मेदारी दी जाती है. कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब राहुल उर्फ वाघा (अक्षय खन्ना) की एंट्री होती है.

डायरेक्शन- फिल्म की स्क्रिप्ट कमजोर है, लेकिन डायरेक्शन और सिनेमेटोग्राफी बेहद अच्छी है. फाइट सीन और लोकेशंस बहुत कमाल के हैं. फिल्म का क्लाइमेक्स कुछ खास धमाल नहीं कर पाया.

अभिनय- जॉन अब्राहम ने एक्टिंग के साथ अपनी बॉडी भी दिखाई है. वरुण ने रोल को ठीक से नहीं निभाया. लेकिन उनकी कॉमेडी ने फैंस को जरुर हंसाया. साकिब सलीम और जैकलीन फर्नांडीज ने अच्छा काम किया है. इस फिल्म से अक्षय खन्ना की वापसी हुई है. उन्होंने भी अच्छा काम किया है.

क्यों देखें- जॉन अब्राहम के फैंस और एक्शन फिल्मों के शौक़ीन हैं, तो जरुर देखने जाएं.

संगीत- फिल्म का संगीत अच्छा है . ‘सौ तरह के’ सांग फिल्म रिलीज़  होने से पहले सुपरहिट हो चुका है.

LIVE TV