इनविजन मेडी साइंसेज ने लांच किया देश की पहली ‘ड्रीम स्टार्ट-अप इंडिया’ परियोजना

'ड्रीम स्टार्ट-अप इंडिया' परियोजनानई दिल्ली। इनविजन मेडी साइंसेज ने देश का पहला ‘ड्रीम स्टार्ट-अप इंडिया’ परियोजना लांच किया है, जिसके तहत ऐसे मेडिकल प्रतिनिधि को अपना काम शुरू करने का मौका दिया जाएगा, जिन्हें लगभग 1000 दिनों का अनुभव हो और नौकरी छोड़कर अपना खुद का व्यापार शुरू करना चाहते हों। यहां तीन दिवसीय इंडियन फार्मा एक्सपो 2017 के आखिरी दिन शनिवार को इनविजन मेडी साइंसेज के एमडी मुकेश पुनमिया ने फार्मा क्षेत्र में इस स्टार्ट-अप की घोषणा की।

साप्‍ताहिक शेयर बाजार समीक्षा: शेयर बाजारों में मामूली तेजी

मुकेश पुनमिया ने लांच के मौके पर कहा, “ड्रीम स्टार्ट-अप इंडिया देश का पहला ऐसा कार्यक्रम है, जिसमें अनुभवी युवाओं को न सिर्फ अपना काम शुरू करने का मौका मिलेगा, बल्कि ये युवा कई दूसरे युवाओं को रोजगार भी मुहैया करा सकेंगे, जो कि हमारे प्रधानमंत्री का सपना है।”

आज ITR भरने का आखिरी दिन, आयकर कार्यालय रहेगा खुला

पिछले तीन दिनों से प्रगति मैदान में चले रहे इंडियन फार्मा एक्सपो 2017 में तकरीबन 10 हजार लोगों ने फार्मा एक्सपो को देखा और कई उत्पाद भी लांच किए गए।

LIVE TV