विमान में युवक को हुआ पेट में दर्द, कराई चीरफाड़, निकला कुछ ऐसा कि फट गई सबकी…

ड्रग्स की तस्करीनई दिल्ली। लोग ड्रग्स की तस्करी में किस कदर लिप्त हैं इसका एक अनोखा मामला दिल्ली में सामने आया है। दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है जो अपने पेट के अंदर हेरोइन के कैप्सूल छिपाकर ले जा रहा था। यह शख्स हेरोइन को भारत से अफगानिस्तान ले जाने की फिराक में था। खबरों के अनुसार हेरोइन की अंतर्राष्ट्रिय बाजार में कीमत लगभग दो करोड़ आंकी गई है।

एयरपोर्ट डीसीपी संजय भाटिया ने बताया कि 3 नवंबर को दो अफगानी नागरिक अफगानिस्तान जाने वाले थे। इन दोनों नागरिकों में से एक गुलाम रवानी (43 वर्ष) की तबीयत अचानक ही बिगड़ने लगी। पूछताछ में उसने एयरलाइंस अधिकारियों को पेट दर्द की शिकायत बताई थी।

गुलाम की नाजुक हालत देख एयरलाइंस अथॉरिटी ने तुरंत ही पुलिस और दूसरी एजेंसियों को इस बात की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस को अफगानी नागरिक की हालत देखकर उस पर शक हुआ। पुलिस ने उसे तत्काल एम्स में भर्ती कराया जहां लिहाजा इलाज के दौरान पुलिस अधिकारियों समेत डॉक्टरों की टीम भी हैरान रह गई। डॉक्टरों ने जांच में पाया कि उसने अपने पेट में एक बड़ी पॉलीथीन का पैकेट छुपाया हुआ था। जिसके अंदर हेरोइन के 57 बड़े कैप्सूल थे।

पुलिस ने बताया कि गुलाम के पास से बरामद की गई हेरोइन की कीमत लगभग 2 करोड़ रुपये है। पुलिस ने गुलाम के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं अभी भी एम्स मे उसका इलाज चल रहा है। ठीक होने के बाद उसे तत्काल हिरासत में ले लिया जाएगा।

LIVE TV