संगीत की दुनिया में फैला सन्‍नाटा, नहीं रहा ये संगीतकार

डोमिनिक फ्रंटियरमुंबई। ‘द आउटर लिमिट’ और ‘द फ्लाइंग नन’ जैसे धारावाहिक में काम कर चुके एमी पुरस्कार विजेता संगीतकार डोमिनिक फ्रंटियर का निधन हो गया है। वह 86 वर्ष के थे। वेबसाइट ‘वेराइट डॉट कॉम’ की शनिवार की रपट के मुताबिक, फ्रंटियर का न्यू मेक्सिको में गुरुवार को निधन हो गया।

उल्लेखनीय है कि 1960, 70 और 80 के दशक के दौरान वह सैंकड़ों गीत बनाए थे। इनमें ज्यादातर टेलीविजन से हैं। जिन फिल्मों के लिए उन्होंने गीत बनाए, उसमें ‘हांग एम हाई’, ‘केंसल माइ रिजर्वेशन’, ‘फ्रीबी एंड दि बीन’ और ‘द एविएटर’ शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: भारत के बाद कंबोडिया की सैर कर रहे डगलस और जीटा जोंस

यह भी पढ़ें: लीक हुआ रागिनी का नया इंटीमेट सीन, तीसरी बार होगी शूटिंग

वर्ष 1980 में उन्होंने ‘द स्टंट मैन’ के लिए गोल्डन ग्लोब पुरस्कार जीता।

फ्रंटियर का जन्म 17 जून, 1931 को कनेक्टिकट के न्यू हेवेन में हुआ था।

LIVE TV