डॉक्टर तक पहुंचा कोरोना वायरस, जिले के अस्पताल का मामला…

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के जेएन मेडिकल की महिला डॉक्टर को कोरोना संक्रमित पाया गया है। जिला प्रशासन ने गुरुवार दोपहर महिला डॉक्टर में कोरोना संक्रमण की पुष्टि की है। बुधवार देर रात संक्रमण के लक्षण नजर आने पर उन्होंने जांच कराई थी। फिलहाल उनके पूरे परिवार को होम क्वारंटीन किया गया है।

अलीगढ़: जेएन मेडिकल कॉलेज की महिला डॉक्टर संक्रमित, परिवार होम क्वारंटीन Download Amar Ujala App for Breaking News in Hindi & Live Updates. https://www.amarujala.com/channels/downloads?tm_source=text_share
बुधवार रात डॉक्टर में संक्रमण की आशंका होते ही पुलिस हरकत में आ गई थी। प्रशासनिक टीम ने रात में ही महिला डॉक्टर के धौर्रा दिलशाद कॉलोनी इलाके के आसपास एक किलोमीटर के दायरे में आने वाली जगहों को सील कर वहां सैनिटाइजेशन करवाया।

महिला डॉक्टर अलीगढ़ में अपने माता-पिता के साथ रहती है, जबकि भाई दिल्ली में रहता है। वह जेएन मेडिकल कॉलेज से एमएस की पढ़ाई कर रही है और इमरजेंसी ट्रॉमा सेंटर में बतौर रेजीडेंट डॉक्टर तैनात है। आरडीए अध्यक्ष डॉ. हमजा मलिक के अनुसार बुधवार को इस डॉक्टर ने इमरजेंसी में एक सर्जरी की थी।

इसके बाद से ही उसमें कोरोना वायरस के लक्षण दिखने लगे थे। हालांकि जिस मरीज की सर्जरी की गई, वह कोरोना संक्रमित नहीं था। वहीं इमरजेंसी व ट्रॉमा सेंटर में काम करने वाले करीब 50 डॉक्टरों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं।

इसके अलावा संक्रमित महिला डॉक्टर के संपर्क में आने वाले सभी स्टाफ को भी क्वांरटीन कर दिया गया है।

 

LIVE TV