डॉक्टर्स का चमत्कार! एक शख्स के प्राइवेट पार्ट को किया रीकंस्ट्रक्ट, युवक को समझते थे सब किन्नर !

वडोदरा में आठ घंटे तक चली एक सर्जरी में डॉक्टर्स की टीम ने एक शख्स के प्राइवेट पार्ट को रीकंस्ट्रक्ट किया है. दरअसल, उस शख्स का प्राइवेट पार्ट कई साल पहले बुरी तरह झुलस गया था और तबसे लोग उसे किन्नर समझने लगे थे.

मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले के राजेश (बदला हुआ नाम) को 9 साल की उम्र में करंट लग गया था जिससे उसका शरीर जल गया था. इस हादसे में उसका प्राइवेट पार्ट भी बुरी तरह से झुलस गया था.

इसके बाद उसके घर वाले हमेशा परेशान रहने लगे. राजेश खुद भी कई बार शर्मिंदगी महसूस करता था. स्कूल में वह रोने पर मजबूर हो जाता था और अकेले रहता ताकि कोई उसे चिढ़ा ना पाए.

वहीं राजेश जब बड़ा हो रहा था तो उसके घरवाले इस बात को लेकर चिंतित रहते थे कि राजेश की जिंदगी कैसे पटरी पर आएगी.

 

पंजाब सरकार का बड़ा फैसला, जेलों की सुरक्षा के लिए ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों से होगी निगरानी !

 

इसके बाद अब 25 साल की उम्र में राजेश का वडोदरा में ऑपरेशन हुआ. करीब आठ घंटे तक चले ऑपरेशन के बाद डॉक्टर्स ने राजेश के प्राइवेट पार्ट को फिर से बनाया है.

सर्जरी करने वाली डॉक्टर्स की टीम के सदस्य प्लास्टिक सर्जन डॉ नायक ने बताया कि हमने राजेश के हाथ से टिशू निकाले और ट्यूब टेक्निक के जरिए प्राइवेट को दोबारा बना दिया.

उन्होंने बताया कि एक धमनी और दो शिराओं समेत खून का संचार करने वाली तीन नसों को जोड़ा गया जिससे इन्द्रीयबोध हो सके.

डॉक्टर ने यह भी बताया कि डेढ़ साल बाद दूसरे स्टेज की सर्जरी भी की जाएगी. इसके बाद राजेश खुद को पूरी तरह सामान्य महसूस करने लगेगा.

वहीं सर्जरी के बाद राजेश का कहना है कि मैं हमेशा चिंता में रहता था. दूसरों की तरह मैं यूरीन पास भी नहीं कर पाता था, रोजमर्रा की जिंदगी में भी मुझे शर्मिंदगी उठानी पड़ती थी. लेकिन अब सपना सच हो रहा है और लगता है कि जिंदगी पटरी पर लौट आएगी.

 

LIVE TV