इमरान हाशमी ने शेयर किया ‘बादशाहो’ का तीसरा पोस्टर
मुंबई। बॉलीवुड फिल्म ‘बादशाहो’ का नया पोस्टर लॉन्च हुआ है। शुरुआती दो पोस्टर के बाद लगातार तीसरा पोस्टर लॉन्च किया गया है। तीसरे पोस्टर से इमरान हाशमी का फर्स्ट लुक सामने आया है। तीसरे पोस्टर को इमरान हाशमी ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
तीसरे पोस्टर को लॉन्च करने से एक दिन पहले इमरान ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दे दी थी। साथ ही इमरान अपने फर्स्ट लुक पर दर्शकों की राय जानने के लिए फेसबुक पर आज दोपहर 2 बजे लाइक चैट भी करेंगे। इस बात की जानकारी भी उन्होंने बीते दिन ही दे दी थी।
बीते दिन अजय देवगन सोशल मीडिया पर पोस्टर शेयर कर अपना फर्स्ट लुक शेयर कर चुके हैं। दो दिन पहले पूरी स्टारकास्ट ने फिल्म का पहला पोस्टर शेयर किया था।
पहले पोस्टर के लॉन्च होने के बावजूद इसकी स्टरकास्ट की एक भी झलक देखने को नहीं मिली थी। हालांकि बाकी दो पोस्टर से फिल्म के दोनों स्टार अजय और इमरान का फर्स्ट लुक देखने को मिला है। अभी तक फिल्म के बाकी स्टार्स की झलक सामने नहीं आई है।
यह भी पढ़ें:जब हैरी मेट सेजल’ में होगा पंजाबी और गुजराती की लव स्टोरी का ट्विस्ट
फिल्म एक मल्टी स्टारर और एक्शन फिल्म होने वाली है। पहले पोस्टर में सड़क पर एक ट्रक नजर आ रही थी, जिसके पास धमाके हो रहे हैं। दूसरे पोस्टर में अजय देवगन भी जबरदस्त एक्शन में दिखे थे। अजय के हाथों में बंदूक थी। साथ ही इस पोस्टर में भी उनका पूरा चेहरा देखने को नहीं मिला है। उनका आधा चेहरा ढंका हुआ है।
अब इसके तीसरे पोस्टर में भी एक्शन कम नहीं हुआ है। बादशाहो के तीसरे पोस्टर में इमरान गुजराती लुक में माथे पर लतलक और पगड़ी पहने दिख रहे हैं। साथ ही उनके भी हाथ में बंदूक है।
इस मल्टीस्टारर फिल्म में अजय देवगन, इमरान हाशमी, इलियाना डी-क्रूज, ईशा गुप्ता और विद्युत जामवाल जैसे स्टार्स के जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेंगे। खबरों के मुताबिक, फिल्म में अजय देवगन और इलियाना डीक्रूज के बीच काफी हॉट रोमांस देखने को मिलने वाला है।
यह भी पढ़ें:शूटिंग के वक्त घायल हुए परम सिंह
अबतक लॉन्च हुए तीनों पोस्टर्स पर ‘1975 की इमरजेंसी… 96 घंटे… 600 किलोमीटर…’ लिखा हुआ है। मिलन लूथरिया द्वारा डायरेक्ट यह फिल्म 1 सितम्बर को पर्दे पर रिलीज होने वाली है। अजय देवगन और इमरान हाशमी दोनों ही इससे पहले भी मिलन के साथ काम कर चुके हैं। दोनों फिल्म ‘वंस अपॉन अ टाइम इन मुंबई’ में मिलन लूथरिया के साथ काम कर चुके हैं।
The guns and roses badass! Look out for the exclusive look in today’s @htshowbiz pic.twitter.com/HlIdZ9c3Qt
— Emraan Hashmi (@emraanhashmi) June 14, 2017