टेनिस : क्रोएशिया ने फ्रांस को हराकर जीता डेविस कप खिताब

लिले। अपने अनुभवी टेनिस खिलाड़ी मारिन सिलिक की जीत के साथ ही क्रोएशिया ने दूसरी बार डेविस कप का खिताब अपने नाम किया। समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, सिलिक ने एकल वर्ग मुकाबले में फ्रांस के लुकास पाउली को मात दी।

डेविस कप

डेविस कप के फाइनल में क्रोएशिया ने फ्रांस को 3-1 से हराया। सिलिक ने आखिरी मुकाबले में लुकास को 7-6 (7-3), 6-3, 6-3 से हराया।

अमेरिकी प्रशासन ने अवैध प्रवासियों को रोकने के लिए छोड़े आंसू गैस के गोले

मैच के बाद सिलिक ने कहा, “आप हर दिन विश्व चैम्पियन नहीं बनते। हमारे लिए यह एक सपने के सच होने जैसा है। आप देख सकते हैं कि प्रशंसक इस जीत का जश्न मना रहे हैं और मुझे लगता है कि क्रोएशिया में भी इस जीत का शानदार जश्न होने वाला है।”

पुलिस-आपराधिक गिरोह के बीच मुठभेड़, हथियारों सहित 5 गिरफ्तार

क्रोएशिया ने 2005 में स्लोवाकिया को फाइनल में मात देकर पहली बार डेविस कप खिताब जीता था। उस समय भी सिलिक टीम का हिस्सा थे।

LIVE TV