डेल इंडिया ने किया बड़ा धमाका, लांच किए एक से बढ़कर एक लैपटॉप देखें कीमत और खासियत
बेंगलुरू। लैपटॉप की दिग्गज निर्माता कंपनी डेल इंडिया ने शुक्रवार को दो नए लांच किए। जो अगली पीढी़ के इंटेल चिप्स और डेल सिनेमा सॉफ्टवेयर से लैस हैं। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, कंपनी ने एक बयान में कहा कि 14 इंच का डेल इंस्पायरोन 5480 लैपटॉप की कीमत 36,990 रुपये से शुरू होती है, जबकि 15 इंच के डेल इंस्पायरोन 5580 की कीमत 37,990 रुपये से शुरू होती है।
डेल इंडिया के निदेशक (प्रोडक्ट मार्केटिंग, कंज्यूमर एंड स्मॉल बिजनेस) एलेन जो जोश ने कहा कि प्रौद्योगिकी की जानकारी रखनेवाले यूजर्स जो जानते हैं कि अपने नोटबुक से ज्यादा से ज्यादा हासिल कैसे करें और वे स्टाइल स्टेटमेंट की भी तलाश में है, तो बात जब निजी प्रौद्योगिकी की आती है, तो वे निश्चित रूप से इन मशीनों की तारीफ करेंगे।
ये लैपटॉप्स व्हिस्की लेकर 8 वीं पीढ़ी के इंटेल कोर (आई3, आई5 और आई7) प्रोसेसर वेरिएंट से लैस हैं तथा इनमें 32 जीबी तक की डीडीआर4 मेमोरी, फुड एचडी एंटी-ग्लेयर आईपीएस डिस्प्ले और निजी थियेटर अनुभव के लिए डेल सिनेमा सॉफ्टवेयर दिया गया है। इन लैपटॉप्स का वजन 1.48 किलो से शुरू होता है और दो संस्करण पतले बार्डर के साथ आते हैं।
वहीं चीनी स्मार्टफोन निर्माता कूलपैड ने गुरुवार को तीन ‘मेगा’ सीरीज के स्मार्टफोन भारतीय बाजार में लांच किए, जिनकी कीमत 3,999 रुपये से शुरू होती है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि नई डिवाइस-मेगा 5, मेगा 5सी और मेगा 5एम की कीमतें क्रमश: 6,999 रुपये, 4,499 रुपये और 3,999 रुपये हैं।
क्या आपको पता है दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश अमेरिका के व्हाइट हाउस में घूमती है आत्मा
कूलपैड समूह के दक्षिण एशिया के अध्यक्ष फिशर यूआन ने कहा, “भारत कूलपैड के सबसे बड़े बाजारों में से एक है, हम ‘मेगा’ सीरीज के उत्पादों के साथ अपने ब्रांड की ऑफलाइन उपस्थिति बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं।”मेगा 5 में 5.7 इंच का फुल विजन एचडीप्लस डिस्पले हैं, जिसका एसपैक्ट रेशियो 18:9 है। इसमें 13 मेगापिक्सल प्लस 0.3 मेगापिक्सल का ड्युअल पिछला कैमरा तथा 5 मेगापिक्सल का अगला कैमरा है।
इसमें मीडियाटेक का एमटी6739 क्वैड कोर प्रोसेसर के साथ 3 जीबी रैम और 32 जीबी का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। इसमें 3,000 एमएएच की बैटरी लगी है तथा यह एंड्रायड 8.1 ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है।