‘डेबी’ की दस्तक से सहमा ऑस्ट्रेलिया

डेबीब्रिस्बेन। उष्णकटिबंधीय तूफान ‘डेबी’ ने पूर्वोत्तर आस्ट्रेलिया के तट पर मंगलवार को दस्तक दे दी। मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि तूफान ने क्वींसलैंड के तट पर पहुंच गया है, जिसके साथ ही मूसलाधार बारिश शुरू हो गई जिससे बाढ़ का खतरा बढ़ गया है।

यह चौथी श्रेणी का तूफान है जो तीसरी श्रेणी के तूफान के समान ही है और बहुत ही धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है।

क्वींसलैंड पुलिस आयुक्त ईयान स्टीवर्ट ने ‘7न्यूज आस्ट्रेलिया’ के मुताबिक, “तूफान की वजह से बहुत तेज हवाएं चल रही हैं।”

तूफान की वजह से पेड़ जड़ से उखड़ गए हैं और क्षेत्र में मूसलादार बारिश हो रही है।

मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि स्थानीय निवासियों ने इमारतों के हिलने और खिड़कियों के टूटने की जानकारी दी है।

क्वींसलैंड की प्रीमियर एनास्टेसिया पलास्जुक ने बताया कि क्षेत्र में एक घंटे में 211मिलीमीटर बारिश हो चुकी है।

उन्होंने बताया, “ऐसा 100 वर्ष में एक बार ही होता है।”

तूफान की वजह से सोमवार को 31 वर्षीया महिला की कार दुर्घटना में मौत हो गई।

LIVE TV