किसी भी मौसम में डेंगू देखा सकता है अपना प्रकोप, इस तरह से खुद को बचाए
देश के कई हिस्सों में डेंगू का हम प्रकोप देख रहे हैं. डेंगू के बारे में एक आम गलतफहमी यह है कि ये सिर्फ मॉनसून में होता है, जबकि तथ्य यह है कि अब डेंगू का प्रकोप साल भर रहता है और वास्तव में यह एक बारहमासी रोग बन गया है.
यह विषाणुजनित रोग है और इसके विषाणु या वायरस अपने बचाव के लिए बार-बार बदलाव करते रहते हैं. इसी वजह से अब डेंगू किसी एक इलाके या सीजन की बात नहीं रहा. इसी साल की बात करें तो दिल्ली, कोलकाता जैसे महानगरों से लेकर उत्तराखंड, बिहार, यूपी, कर्नाटक, केरल जैसे तमाम राज्यों के कई शहरों में डेंगू का प्रकोप देखा गया.
नेशनल वेक्टर बोर्न डिजीज कंट्रोल प्रोग्राम के मुताबिक देश भर में डेगू के 14,233 मामले सामने आए हैं. केरल में 22 जुलाई तक 2897 मामले सामने आए, जबकि इस बीमारी से 21 लोगों की मौत हुई.कर्नाटक में करीब 1903 मामले अब तक सामने आ चुके हैं.
370 के बाद अब मंदिर मसले पर भारत की पाक तो दो टूक- यह हमारा आंतरिक मसला
हम एक ऐसे ही केस स्टडी में यहां देख सकते हैं कि किस तरह से वरुण नामक युवक ऐसे समय डेंगू के शिकार हुए, जब वह सोच रहे थे कि अब तो डेंगू हो ही नहीं सकता.
जानिये एक डेंगू पेशेंट की कहानी
फरवरी 2016 की बात है. वरुण को अपने मम्मी—पापा के एनिवर्सरी के लिए देहरादून जाना था. उसको हल्का बुखार था. सोचा मामूली बुखार होगा, इसलिए दवा खायी और अपने घर के लिए चल पड़ा. लेकिन देहरादून पहुंचने पर मामला और बिगड़ गया. बुखार उतरने का नाम नहीं ले रहा था और उसको उल्टियां होने लगीं.