
आजकल डुअल कैमरा का ट्रेंड चल रहा है। यहां डुअल कैमरा का मतलब एक कैमरा रियर पर और एक फ्रंट पर नहीं है, बल्कि डुअल रियर या डुअल फ्रंट है। तो लोगों की इस मांग को देखते हुए मोबाइल फोन निर्माता कंपनियां भी अपने-अपने हिसाब से डुअल रियर और डुअल फ्रंट कैमरे वाले स्मार्टफोन लांच कर रही हैं।
डुअल रियर कैमरे का फायदा यह है कि आप काफी हद तक बैकग्राउंड को धुंधला करके डीएसएलआर कैमरे जैसी फोटो क्लिक कर सकते हैं। तो आइए 9 ऐसे शानदार फोन की लिस्ट देखते हैं जिनमें डुअल कैमरे हैं और इनकी कीमत 16,000 रुपये से कम है।
Redmi Note 5 Pro
रेडमी नोट 5 प्रो में डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें एक कैमरा 12 मेगापिक्सल का और दूसरा 5 मेगापिक्सल का है। वहीं फ्रंट कैमरा 20 मेगापिक्सल का है। फोन के रियर और फ्रंट दोनों कैमरे के साथ ब्यूटी 4.0 फीचर मिलेगा जिसकी मदद से आप आसानी से फोटो की शानदार एडिटिंग कर सकेंगे।
इस फोन में 5.99 इंच की डिस्प्ले होगी। इसके अलावा फोन में 4000 एमएएच की बैटरी, एंड्रॉयड नूगट 7.0, फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर होगा। Redmi Note 5 Pro के 4GB/64GB वेरियंट की कीमत 13,999 रुपये और 6GB/64GB वेरियंट की कीमत 15,999 रुपये है।
Tecno CAMON i2X
इस फोन में आपको 19:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली 6.2 इंच की एचडी प्लस नॉच डिस्प्ले मिलेगी। इसके अलावा इस फोन में मीडियाटेक का 6762 ऑक्टाकोर प्रोसेसर, 4 जीबी रैम व 64 जीबी की स्टोरेज मिलेगी जिसे 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा।
टेक्नो कैमन आई2 एक्स में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और 13+5 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा है। दोनों कैमरे के साथ फ्लैश लाइट मिलती है। इस फोन में 3750 एमएएच की बैटरी है और इसकी कीमत 12,499 रुपये है।
रियलमी 2 प्रो
Realme 2 Pro में 6.3 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 2340×1080 पिक्सल है। इसके अलावा इस फोन में क्वॉलकॉम का स्नैपड्रगैन 660 प्रोसेसर दिया गया है। इस फोन में डुअल रियर कैमरा मिलेगा जिसमें एक कैमरा 16 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/1.7 है और दूसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f1/2.8 है। वहीं फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल का है।
फ्रंट कैमरे के साथ एआई का सपोर्ट और 2.0 ब्यूटी मोड मिलेगा। फोन में फेस अनलॉक के साथ फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। इसके अलावा इस फोन में एंड्रॉयड ओरियो 8.1 आधारित ColorOS 5.2 ओएस मिलता है। साथ ही इस फोन में डुअल सिम सपोर्ट और 3500mAh की बैटरी दी गई है। रियलमी 2 प्रो के 4 जीबी रैम, 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 13,990 रुपये है।