डीआइओएस कार्यालय में महिला कर्मचारी से दो कॉलेजों के लिपिकों ने की अभद्रता, मुकदमा दर्ज

डीआइओएस कार्यालय में महिला कर्मचारी से दो कॉलेजों के लिपिकों ने अभद्रता कर दी। उनके खिलाफ महिला कर्मचारी ने मारपीट, सरकारी कार्य में बाधा समेत अन्य धाराओं में मुकदमा लिखाया है।

डीआइओएस कार्यालय में मुन्नी देवी वरिष्ठ सहायक हैं। उन्होंने बुधवार रात को नाई की मंडी थाने में मुकदमा लिखाया है। उनका आरोप है कि डीएवी इंटर कॉलेज मोती कटरा के प्रधान लिपिक संजय और चाहरवाटी इंटर कॉलेज अकोला के प्रधान लिपिक भूपेंद्र बुधवार दोपहर डीआइओएस कार्यालय में आए थे। भूपेंद्र को अपने कॉलेज के कर्मचारी प्रेमचंद का जीपीएफ निकलवाना था। वे ऑफिस में काम कर रही थीं। दोनों कॉलेज के प्रधान लिपिकों ने उनसे ऑफिस का काम छोड़कर पहले उनकी फाइल निकालने को कहा। इंतजार करने की कहने पर वे भड़क गए। उन्होंने अभद्रता करते हुए धक्का-मुक्की और मारपीट भी की। अन्य कर्मचारियों ने बीच बचाव कर मामला शांत कराया। सीओ कोतवाली चमन सिंह चावड़ा ने बताया कि महिला की तहरीर पर सरकारी कार्य में बाधा डालने, मारपीट, गाली गलौज और धमकी देने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। 

LIVE TV