Movie review: जबरदस्‍त एक्टिंग के साथ ‘डियर माया’ का कमबैक

डियर मायाफिल्म– डियर माया

रेटिंग– 2 ½

सर्टिफिकेट– U

अवधि– 2 घंटा 11 मिनट

स्टार कास्ट– मनीषा कोइराला, श्रेया चौधरी, मदीहा इमाम

डायरेक्टर– सुनैना भटनागर

प्रोड्यूसर– राजू चड्ढा

म्यूजिक- अनुपम रॉय

कहानी– खूबसूरम शिमला कह वादियो में शूरू हुई फिल्‍म की कहानी दो अच्छी दोस्त एना (मदीहा इमाम) और इरा (श्रेया चौधरी) की है। दोनों शरारती दोस्‍त अपनी पड़ोसन माया देवी (मनीषा कोइराला) को अंजान इंसान बनकर चिट्ठियां लिखा करती हैं। चिट्ठियों का सिलसिला काफी दिनों तक जारी रहता है। इस बीच अचानक से एक दिन माया गायब हो जाती है। बस यहीं से कहानी में नया मोड़ आता है। इसी तरह ट्विस्‍ट एंड टर्न से होते हुए कहानी अपने अंजाम तक पहुंचती है।

एक्टिंग– पर्दे पर कमबैक कर रही मनीशा ने जबरदस्‍त एक्टिंग की है। मनीषा किरदार में पूरी तरह डूबी हुई नजर आईं। मदीहा इमाम और श्रेया चौधरी ने भी बहुत अच्‍छी परफॉर्मेंस दी है।

डायरेक्शन–  कमजोर कहानी दर्शकों को बांधने में सफल नहीं हो पाती है। डायरेक्‍शन बेहतर हैं। लोकेशन का अच्‍छा इस्‍तेमाल किया गया है। फिल्‍म के कुछ सीन कहानी को खींचते हुए नजर आते हैं।

म्यूजिक– फिल्‍म के गाने दर्शकों पर अपनी छाप छोड़ने में नाकामयाब साबित हुए।

देखें या नहीं– लंबे असे बाद पर्दे पर मनीषा कईराला को देखने और पर्दे पर शिमला की शानदार वादियां देखने जरूर जा सकते हैं।

LIVE TV