
मुंबई। बॉबी फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखने वाली डिम्पल कपाडि़या ने सबके दिल को धड़काया था। शायद ही कोई शख्स हो जिसपर डिम्पल की सागर जैसी आंखों का जादू न चला हो। उम्र के इस पड़ाव पर आज वह 60 साल की हो गई हैं लेकिन आज भी लोगों के जहन में उनका जादू कायम है।
डिम्पल कपाडि़या ने अपनी जिंदगी के 60 साल में 44 साल फिल्म इंडस्ट्री को दे डाले। इन 44 साल में उन्होंने हर बड़ी से बड़ी शख्सियत को अपने जादू से दीवाना बना डाला। खुद इंडस्ट्री के काका सुपरस्टार राजेश खन्ना भी इनकी आखों के जादू से अछूते नहीं रहे।
जहां लाखों लडकियां उनकी दीवानी थीं, वह खुद पर्दे पर बॉबी गर्ल को अपना दिल दे बैठे। सिर्फ शानदार अदाकारा ही नहीं डिम्पल कपाडि़या दिल से भी काफी अच्छी हैं। इस बात से उनके दामाद सबसे अक्षय कुमार सबसे ज्यादा इत्तेफाक रखते हैं। अक्षय के मुताबिक डिम्पल महज उनकी सासू मां नहीं काफी अच्छी और करीबी दोस्त भी हैं।
60 साल की उम्र में भी डिम्पल का आज की किसी भी एक्ट्रेस से कम नहीं हैं। यहां तक कि खुद उनकी बेटी ट्विंकल उनके सामने फेल हैं। आज के खास दिन पर बेटी ट्विंकल ने मम्मी का बर्थडे स्पेशल बनाने के नलए सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर कर बर्थडे विश किया है। ट्विंकल ने अपनी और डिम्पल की साथ तस्वीर शेयर कर उन्हें उनकी खूबसूरती का बखान कर जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं।
इस तस्वीर में दोनों बेहद खूबसूरत लग रही हैं। इतना ही नहीं इस तस्वीर को देख ये नहीं कहा जा सकता कि ये मा- बेटी हैं। तस्वीर में दोनों बहने लग रही हैं।