बुरहान को बचाने वालेे सीएम महबूबा मुफ्ती के बयान पर डिप्टी सीएम ने दिया करारा जवाब

डिप्टी सीएम निर्मल सिंहश्रीनगर। जम्मू-कश्‍मीर में बुरहान वानी के एनकाउंटर पर विवादित बयान देने वाली मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती को उनके ही उप मुख्‍यमंत्री ने करारा जवाब दिया है। जम्मू एवं कश्‍मीर के डिप्टी सीएम निर्मल सिंह ने कहा है कि बुरहान वानी का एनकाउंटर एक रूटीन ऑपरेशन था। वो आतंकवादी थे और उनके लिए यही तरीका अपनाया जाना चाहिए था।

यह भी पढ़ें : मायावती बोलीं, मैं रचूंगी इतिहास, देखती रह जाएगी भाजपा

महबूबा मुफ्ती ने शुक्रवार को पत्रकारों के सवाल पर कहा था, ‘हमें एनकाउंटर के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली थी। मैंने पुलिस और आर्मी से जो बात की तो उनका कहना था कि हमें ये मालूम था कि तीन आतंकी वहां हैं, पर ये मालूम नहीं था कि कौन-कौन हैं वहां पर। अगर इनको पता होता तो शायद इस वक्त जब आपके हालात सुधर रहे हैं, तो मैं समझती हूं कि एक चांस हो सकता था।’

यह भी पढ़ें : गोरक्षा में आया बीसीसीआई अध्‍यक्ष का नाम

डिप्टी सीएम निर्मल सिंह का बयान

इस बयान के बाद से जम्मू-कश्‍मीर की सीएम विवादों में आ गई थीं। ट्विटर पर भी उनके इस बयान का विरोध शुरू हो गया था। लोगों ने है कि क्या सीएम आतंकी बुरहान वानी को जिंदा देखना चाहती हैं। माना जा रहा है कि जम्मू एवं कश्‍मीर के डिप्टी सीएम निर्मल सिंह ने सीएम महबूबा मुफ्ती को जवाब दिया है।

बुरहान वानी के एनकाउंटर

जम्मू-कश्मीर में जवानों ने हिजबुल मुजाहिद्दीन के कमांडर बुरहान वानी को अनंतनाग में मार गिराया था। बुरहान कश्मीर में हिजबुल मुजाहिद्दीन का पोस्टर ब्वॉय था। सरकार ने इस आतंकी पर 10 लाख रुपए का इनाम रखा था। 2011 में वह हिजबुल में शामिल हुआ था। जुलाई के पहले हफ्ते में दक्षिणी कश्मीर के अनंतनाग ज़िले के कोकेरनाग में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में बुरहान सहित तीन आतंकी मारे गए। बुरहान को हिजबुल का टॉप कमांडर माना जाता था, जिसने सोशल मीडिया के जरिये आतंकवाद को दक्षिणी कश्मीर में फिर से जिंदा किया।

LIVE TV