डिज्नी लैंड के हैरान करने वाले राज, जाएं जब सैर पर तो इन्हें खंगालना न भूलें

डिज्नी लैंडडिज्नी लैंड की सैर करना हर बच्चे की ख्वाहिश होती है. इस रंग-बिरंगी दुनिया में बच्चे टीवी पर आने वाले कार्टून कैरेक्टर को देख और मिल सकते हैं. इस जगह पर बच्चे अपने फेवरेट कार्टून को नाचते-गाते देख सकते हैं. लेकिन इस जगह के कुछ राज हैं, जिसके बारे में शायद आपने पहले कभी नहीं सुना होगा.

यह करीब 30,500 एकड़ में फैला हुआ है. यहां पर एक रेस्तरां भी है, जिसका नाम ‘बी ऑवर गेस्ट’ है.

डिज्नी लैंड के राज

पहला नाम

इस जगह काम वाले लोगों को उनके पहले नाम से ही बुलाया जाता है. इनके नेम प्लेट पर सिर्फ उनका पहला नाम ही लिखा होता है. अगर एक नाम के दो लोग हैं तो उन्हें अलग-अलग नामों से पुकारा जाता है.

महलनुमा होटल 

डिज्नी वर्ल्ड में सिंड्रेला का महल है. इस महल में आलीशान होटल का कमरा है. इस कमरे में डिज्नी वर्ल्ड में होने वाले कॉम्पटीशन के विनर को यह कमरा दिया जाता है.

कहां है एंडी

टॉय स्टोरी सबसे मशहूर स्टोरी में से एक है. इस कहानी में एंडी के खिलौने एंडी के बाहर जाते ही जिंदा हो जाते थे. सेहत और सुरक्षा के कारण इसे बंद कर दिया गया है.

भीनी खुशबू

यहां का वातावरण बहुत ही खुशनुमा है. यहां पर हमेशा वनीला जैसी खुशबू आती रहती है.

मैजिकल तस्वीर

डिज्नीलैंड की कलरफुल जमीन पर जब रोशनी पड़ती है. तब वह बहुत खूबसूरत और आकर्षक लगता है. यहां ली गयी सिंपल तस्वीर भी मैजिकल तस्वीर लगती है.

ड्रेला कौन है

डिज्नीलैंड के कैरेक्टर सिर्फ अपने बारे में ही जानते हैं. अगर उनसे किसी और कैरेक्टर जैसे स्नोवाइट, सिंड्रेला के बारे में पूछा जाए तो वह नहीं बता पाएंगे. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि यहां पर सभी को सिर्फ अपने कैरेक्टर के बारे में पता होता है, बाकि कैरेक्टर उनके लिए है ही नहीं.

खुफिया रास्ता

खुफिया रास्तों और सुरंगों के कारण डिज्नी लैंड में काम करने वाले कर्मचारी ऐसी जगहों पर पहुंच जाते हैं, जहां पर कोई नहीं पहुंच सकता. यहां के कर्मचारी ऐसी-ऐसी जगहों पर खड़े होते हैं, जिन्हें देखकर कोई भी अंदाजा नहीं लगा सकता कि वह वहां कैसे पहुंचा.

 

LIVE TV