क्या आपको डर के मारे मोजा भी छिपकली नज़र आता है?

डरडर हमारे जीवन का एक हिस्सा हैं. हम अपने दिमाग से जिस तरह की बात सोचते है हमें उसी चीज से डर लगने लगता है. अगर हम भूत वाली फिल्में देखते तो हमे भूत से डर लगने लगता है. जानवर जैसे सांप, बिच्छू, छिपकली आदि से डरते है. बस सबके अपने डरने की अलग-अलग वजह होती है.

हाल ही में इंग्लैण्ड के एक परिवार को बिस्तर के नीचे एक धारीदार जीव सा महसूस हुआ, उन्हें लगा छिपकली है. पूरा परिवार इतना डर गया कि उस जीव को बिस्तर के नीचे दबा के रखा. उसके बाद सेंट्रल इंग्लैंड में स्थित एनिमल वेलफेयर चैरिटी होम में इस बात की सूचना दी, जिससे उस जीव को गिरफ्तार किया जा सके.

ऐसे में आरएसपीसीए चैरिटी के पशु संग्रह अधिकारी विक हुर बताये हुए स्थान पर पहुंचे. वहां पहुंचकर उन्होंने जब टार्च जलाकर देखा तो उन्हें कुछ उभरा हुआ सा दिखा और ध्यान से देखा तो पता चला वो छिपकली नहीं एक गन्दा मोजा था. जिसे लोग छिपकली समझकर डर रहे थे.

उन्होंने उस परिवार की एक बड़ी सदस्य को समझाया कि घर की साफ़-सफाई रखा करें और मोज़े को भी एक अच्छी जगह पर रखें, जिससे ऐसा कुछ न हो आप लोग डर जाएं. जब पता चला गया तो परिवार के लोगों को बड़ी राहत मिली और डर छू-मंतर हो गया.

 

 

LIVE TV