ठंडी में सफ़र से पहले ऐसे करें तैयारी, नहीं तो करना पड़ सकता हैं दिक्कत का सामना

ठण्ड का मौसम हो और पहाड़ों पर बर्फ की चादर के बीच और कंपकंपाती ठंड में घूमने का एक अलग ही मजा है। यही वजह है कि अधिकांश लोग ठंड में ही घूमने की योजना बनाते हैं। पर, ठंड के मौसम में सफर करना बहुत ही चुनौती भरा काम है, क्योंकि मौसम के अनुसार कपड़ों की पैकिंग, रहने की सही व्यवस्था, आरामदायक होटल व अन्य जरूरी सामान की खरीदारी आदि जरूरी प्रबंध करना काफी मुश्किल होता है। अगर आप भी इस साल ठंड के मौसम में कहीं घूमने जाने की योजना बना रही हैं तो इन बातों पर जरूर गौर करें:

जरूरी है अच्छी जांच-पड़ताल

हैक्ट इंडिया टूर एवं ट्रैवल कंपनी में निदेशक गौरव शर्मा बताते हैं कि चाहे मौसम कोई भी हो, आपके लिए बेहतर यह होगा कि आप जहां भी जा रहे हैं, सबसे पहले वहां के मौसम के बारे में सारी जानकारी इकट्ठा कर लें। आप जिस मौसम में वहां जा रही हैं, वह मौसम घूमने के अनुकूल तो है ना? मौसम और घूमने की जगहों के बारे में इंटरनेट के माध्यम से सभी जरूरी जानकारियां इकट्ठा कर लें। कई वेबसाइट ऐसे हैं, जहां पर विभिन्न टूरिस्ट प्लेस पर घूमने जा चुके लोगों की प्रतिक्रिया भी रहती है। यह प्रतिक्रियाएं सही निर्णय लेने में आपकी मदद करेंगी।

होटल बुक कर लिया?

सर्दियों के मौसम में होटल तलाशना भी एक बड़ी समस्या होती है। ऐसे में जहां घूमने जा रही हैं, वहां पहुंचकर होटल तलाशने की गलती न करें। अंत समय की परेशानी से बचने के लिए टूर व ट्रैवल कंपनी की मदद से या फिर ऑनलाइन होटल बुकिंग सुविधा के माध्यम से होटल में कमरा पहले से ही बुक करवा लें।

कैश पर करें भरोसा

घूमने जा रही हैं तो सिर्फ डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड के भरोसे नहीं जाएं। अपने साथ पर्याप्त मात्रा में कैश जरूर रखें। सफर के दौरान अचानक कोई ऐसा खर्च आ जाता है, जहां कार्ड उपयोगी साबित नहीं होता। कई बार टूरिस्ट प्लेस में छोटी-छोटी दुकानों में कार्ड से पेमेंट करने की व्यवस्था भी नहीं होती।

न भूलें ये सामान

यदि आप सर्दी के मौसम में घूमने के लिए जा रही हैं तो अपने कपड़ों की पैकिंग करते वक्त पुरुषों के लिए लंबे हैट व मफलर तथा महिलाओं के लिए गर्म टोपी व शॉल जरूर पैक करें, क्योंकि स्वेटर व जैकेट से पूरा शरीर तो ढक जाता है लेकिन सिर, कान व गर्दन में काफी ठंड लगती है, जिसकी वजह से बीमार होने का खतरा बढ़ जाता है। वहीं, दूसरी तरफ टोपी, मफलर व शॉल की मदद से एक साधारण से ओवरकोट को भी ट्रेंडी रूप मिल सकता है। बच्चों के लिए तो थोड़ा अतिरिक्त कपड़ा ही पैक करें ताकि बाद में परेशानी न हो। इसके अतिरिक्त पैकिंग करते वक्त अच्छी क्वालिटी का थर्मल जरूर पैक करें, क्योंकि आपका थर्मल जितना गर्म व आरामदायक होगा, आपको कपड़ों का बोझ उतना ही कम उठाना पड़ेगा।

असरदार हों जूते

सफर के लिए जूते पैक करते वक्त जगह, दूरी व तापमान को जरूर ध्यान में रखें। जूते ऐसे होने चाहिए, जिन पर मौसम का कोई प्रभाव न पड़े । दूसरा, हमेशा गहरे रंगों का जूता सफर के लिए पैक करें ताकि उस पर धूल-मिट्टी आदि कम नजर आए। अगर आप पहाड़ी इलाके में घूमने के लिए जा रही हैं तो सुरक्षा के लिहाज से लेस यानी फीते वाला जूता लेना बेहतर होता है। इन जूतों में पैर बंधे रहते हैं इसलिए पकड़ अच्छी होती है। यदि आप बर्फीले इलाके में जा रही हैं तो लंंबे जूते और गर्म जुराबें साथ ले जाना न भूलें। ध्यान रहे, जूते जितने हल्के व आरामदायक होंगे, उतनी ही अच्छी क्वालिटी के होंगे।

दस्ताने हैं बहुत जरूरी

ठंड के मौसम में अपने हाथों को भी ठंडी हवाओं से बचाना बहुत जरूरी हो जाता है। अगर हाथ ठंडे हों तो कोई भी काम करना बहुत मुश्किल हो जाता है। आजकल ऊनी दस्तानों का फैशन तो लगभग खत्म हो गया है, लेकिन बाजार में हल्के, बेहद गर्म व वॉटर प्रूफ दस्तानों के ढेरों विकल्प उपलब्ध हैं। पतले होने के कारण ये दस्ताने बैग में कम जगह लेंगे और इन्हें पहनकर आप फोन व कैमरे का इस्तेमाल आराम से कर पाएंगी। इनकी पकड़ सही रहती है।

इन्हें भी करें पैक

पोलोराइज्ड सनग्लास- एक साधारण सनग्लास में धूप की हल्की-सी किरणें भी अगर बर्फ से टकराकर आंखों पर पड़ती है, तो देखने की क्षमता को प्रभावित करती है। ऐसे में पोलोराइज्ड सनग्लास ज्यादा प्रभावी होते हैं। इन पर चढ़ी केमिकल की परत के कारण धूप का आंखों पर दुष्प्रभाव नहीं पड़ता।


सनस्क्रीन- सनस्क्रीन जितना गर्मियों में जरूरी होता है, उतना ही सर्दियों में भी। बर्फीले इलाके में जा रही हैं तो सन्सक्रीन जरूर लगाएं ताकि बर्फ से टकराने के बाद जब धूप आपकी त्वचा पर पड़े, तो टैनिंग न हो।
जरूरी दवाएं- ठंड के मौसम में सर्दी-जुकाम की परेशानी आम है। अगर ठंड के मौसम में घूमने जा रही हैं तो अपने साथ सर्दी, जुकाम, बुखार और एलर्जी की दवाएं आदि जरूर पैक करें।


हल्का जैकेट- सफर के लिए मोटा जैकेट या ओवरकोट पैक करने की गलती न करें। इससे बैग बहुत भारी हो जाएगा। अपने लिए अच्छी क्वालिटी का, लेकिन पतला जैकेट पैक करें।

LIVE TV