
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव दोनों के ही ट्विटर पर फॉलोवर्स बराबर हो गए हैं। दोनों के 14.1 मिलियन फॉलोअर्स हो गए हैं। आपको बता दें कि दोनों ही नेता सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव रहते हैं। हौरान कर देने वाली बात तो यह है कि दोनों नेताओं ने अलग-अलग समय पर ट्विटर ज्वाइन किया था लेकिन दोनों ने ही सफर बराबर तय किया है।

जब से डिजिटल जमाने आया है तब से नेता और तमाम जनप्रतिनिधि सोशल मीडिया पर अपने फॉलोवर्स बढ़ाने में लगे रहते हैं। किसी भी तरह की कोई बात हो यह कुछ नया एलान करना हो तो आज-कल के मेता सोशल मीडिया का ही सहारा लेते हैं। पहले जो लड़ाई मैदान तक सीमित थी अब दोनों नेताओं के बीच सोशल मीडिया पर भी छिड़ गई है। अब देखना यह होगा की फॉलोवर्स की दौड़ में कौन सा नेता आगे निकलता है और कौन पीछे रह जाएगा?
