
पीलीभीत. यूपी के पीलीभीत में मिट्टी का खनन कर ले जा रही ट्रैक्टर ट्राली ने एक महिला को बुरी तरह रौंद डाला। महिला की तड़प-तड़प कर मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बता दें, मामला थाना बिलसंडा के गांव गोपीपुर का बताया जा रहा है।

खबरों के मुताबिक, महिला भीख मांग कर अपने परिवार का पालन पोषण कर रही थी। रोज की तरह आज भी गरीब महिला भीख मांगने अपने घर से निकली, तभी मिट्टी का खनन कर ले जा रही ट्रैक्टर ट्राली ने महिला को टक्कर मार दी जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं घटना के बाद ग्रामीण इकट्ठे हो गए और ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ लिया लेकिन मौका पाकर ट्रैक्टर चालक फरार हो गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और ट्रैक्टर चालक की तलाश कर रही है।