ट्रेन यात्रियों के लिए बेहद दुखद खबर , जानिए 12 अगस्त से निरस्त रहेंगी ये 14 ट्रेनें…

जयपुर रेलवे स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग का काम होने से कानपुर-जयपुर रूट की कई ट्रेनें 12 अगस्त से 26 अगस्त के बीच निरस्त रहेंगी। जिन यात्रियों का इन ट्रेनों में रिजर्वेशन है, वे अपने टिकट निरस्त करा सकते हैं। इन यात्रियों को पूरा किराया वापस किया जाएगा।

 

जानिए ये ट्रेनें रहेंगी निरस्त –

 

बीकानेर-कोलकाता एक्सप्रेस (12495) 15 अगस्त, कोलकाता-बीकानेर एक्सप्रेस (12496) 16 अगस्त, सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस (12987) 16 और 26 अगस्त, अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस (12988) 15 और 25 अगस्त, वाराणसी-जोधपुर मरुधर एक्सप्रेस (14853) 12, 17, 21, 24, 26 अगस्त और जोधपुर-वाराणसी मरुधर एक्सप्रेस (14864) 11, 16, 20, 23, 25 अगस्त, वाराणसी-जोधपुर मरुधर एक्सप्रेस (14863) 16 और 18 अगस्त, जोधपुर-वाराणसी मरुधर एक्सप्रेस (14854) 15 और 17 अगस्त, मुजफ्फरपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस (15269) 15 और 22 अगस्त, अहमदाबाद-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस (15270) 18 और 25 अगस्त, अहमदाबाद-लखनऊ एक्सप्रेस (19401) 12 और 19 अगस्त, लखनऊ-अहमदाबाद एक्सप्रेस (19402) 13 और 20 अगस्त, जयपुर-लखनऊ एक्सप्रेस (19715) 13, 16, 18, 20, 23, 25 अगस्त और लखनऊ-जयपुर एक्सप्रेस (19716) 14, 17, 19, 21, 24, 26 अगस्त को निरस्त रहेंगी।

दरअसल ट्रेनों के निरस्त के कारन यात्रियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता हैं। वहीं देखा जाये तो 12 अगस्त से 26 अगस्त के बीच को
ट्रेने निरस्त रहेंगी और साथ ही यात्रियों ने अगर बुकिंग पहले से करा ली हैं तो उनका पूरा किराया वापस किया जाएगा ये सरकार का ऐलान हैं।

 

 

LIVE TV