ट्रिपल तलाक पर संघ से जुड़ी 10 लाख मुस्लिम महिलाएं, मौलवियों को किया दरकिनार  

मुस्लिम महिलाएंनई दिल्‍ली । ट्रिपल तलाक के मुद्दे पर संघ से जुड़े एक संगठन की पिटीशन पर दस लाख से ज्यादा मुस्लिम महिलाएं अपनी  सहमति जताते हुए साइन कर चुकी हैं। यह सिलसिला आगे भी जारी है। जानकारी के मुताबिक, यह पिटीशन मुस्लिम राष्ट्रीय मंच (MRM)  द्वारा साइन करवाई जा रही है। इसपर देश भर के दस लाख से ज्यादा मुसलमान साइन कर चुके हैं।

उनमें से ज्यादातर महिलाएं हैं। MRM द्वारा जो पिटीशन साइन करवाई जा रही है उसमें कहा जा रहा है कि इसको धर्म से जोड़कर ना देखे, क्योंकि यह एक सामाजिक समस्या है।

MRM के नेशनल कोर्डिनेटर मोहम्मद अफजल ने इस बारे में बताते हैं कि  बीजेपी की यूपी में हुई बड़ी जीत,  देवबंद जैसे मुस्लिम बहुल इलाके में उनका जीत जाना यह दिखाता है कि मुस्लिम महिलओं की आवाज उनके साथ है। इससे साफ होता है कि मुस्लिम महिला बीजेपी के ट्रिपल तलाक पर लिए गए फैसले के साथ है।

मौलाना अबुल कलाम आजाद के परपोते फिरोज अहमद ने भी मोदी सरकार के इस कदम की प्रशंसा की थी। उन्होंने इसको मुसलमानों के प्रति नरेंद्र मोदी का सकारात्मक रवैया बताया था। बता दें कि केंद्र सरकार सुप्रीम कोर्ट में तीन तलाक-बहुविवाह जैसे प्रथाओं के प्रति अपना विरोध जता चुकी है।

बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2017 में भारतीय जनता पार्टी ने भारी जीत हासिल की है। उसे अपने दम पर 312 सीट मिली हैं। बीजेपी ने ऐसे इलाकों में भी जीत दर्ज की है जहां पर मुस्लिम जनसंख्या ज्यादा है। इसपर बीजेपी नेता लगातार इस बात को कहते रहे हैं कि सरकार ने ट्रिपल तलाक के मुद्दे पर अपना जो पक्ष रखा उसकी वजह से अधिकतर मुस्लिम महिलाएं बीजेपी के साथ आ गईं।

LIVE TV