ट्राई ने ‘JIO’ फ्री सेवा बंद कराने की साजिश करने वालों के खोले पत्‍ते, अंबानी ने तुरंत एक्‍शन ले किया ऐलान…

ट्राईनई दिल्‍ली। रिलायंस JIO के समर सरप्राइज प्लान पर ट्राई के रोक लगाने के फैसले पर ट्राई ने सफाई दी है। अपने फैसले को लेकर टेलिकॉम रेग्युलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने कहा है कि जियो कंपनी का जो जवाब मिला वो संतोषजनक नहीं था। ट्राई ने कहा कि कंपनी का यह प्लान ट्राई के ‘रेग्युलेटरी फ्रेमवर्क’ के मुताबिक नहीं है। इसलिए इसे बंद करना ही होगा। इसपर मुकेश अंबानी ने उपभोक्‍ताओं को कुछ समय देते हुए फ्री सुविधाओं का लाभ उठाने का मौका दिया है। ऐसे में अगर उपभोक्‍ता 8 अप्रैल तक जियो का 303 और 99 रुपए की प्राइम मेम्‍बरशिप लेते हैं तो उन्‍हें समर सरप्राइज का लाभ मिलता रहेगा।

ट्राई ने कंपनी को इस प्लान को रोकने का आदेश दिया। ट्राई के सचिव सुधीर गुप्ता ने कहा, ‘1 अप्रैल को हमने जियो से कुछ बिंदुओं पर सफाई मांगी थी। इसके बाद 5 अप्रैल को एक मीटिंग बुलाई। हमने रिलायंस जियो के 303 रुपये के रिचार्ज के ऑफर पर चर्चा की, लेकिन उसे सही नहीं पाया।’

गुप्ता ने कहा, ‘इस प्लान को लेकर रिलायंस जियो की ओर से जो जवाब आया था वह संतोषजनक नहीं था। जियो यह बताने में नाकाम रहा कि उनका यह प्लान किस तरह से रेग्युलेटरी फ्रेमवर्क में फिट बैठता है।’

मुकेश अंबानी की कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि जियो को ऑफर नियमों के मुताबिक ही है, लेकिन हम ट्राई के आदेश को मानेंगे। जियो की ओर से 31 मार्च को घोषित किए गए प्लान में 15 अप्रैल तक 303 रुपये के रिचार्ज पर तीन महीने के लिए फ्री वॉइस कॉलिंग और डेटा सर्विसेज के साथ ही जियो के सभी ऐप्स की सुविधा दिए जाने का ऐलान किया गया था।

इससे पहले रिलायंस जियो ने 21 फरवरी को 99 रुपये की वन टाइम फीस के साथ प्राइम मेंबरशिप प्लान लॉन्च किया था। प्राइम मेंबरशिप की सुविधा ग्राहकों को एक साल के लिए थी, जिसमें उनके पास 149 रुपये से लेकर कई तरह के ऑफर और डेटा पैक्स चुनने का अवसर था।

अब ट्राई की ओर से कंपनी के समर सरप्राइज प्लान पर रोक के चलते अन्य कंपनियों को संभलने का मौका मिल सकता है और टेलिकॉम इंडस्ट्री में लगातार कम होती कीमतें एक बार फिर से कुछ हद तक बढ़ोतरी के दौर में लौट सकती हैं।

LIVE TV