धरे रह जाएंगे पुराने नियम, अब सभी के लिए होगा एक टॉयलेट

ट्रांसजेंडर्स छात्रोंवाशिंगटन। ट्रांसजेंडर्स छात्रों की सुरक्षा के लिए बनाए गए फेडरल दिशा-निर्देशों को ट्रंप प्रशासन खत्म करने का मन बना रहा है। इसके तहत ट्रांसजेंडर्स छात्रों को अलग से लॉकर्स रूम और वॉशरूम के इस्तेमाल करने की योजना थी।

ट्रंप प्रशासन का तर्क है कि ओबामा सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइंस से राज्यों की स्वायत्तता को खतरा पैदा हो गया था। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के दौरान रिपब्लिकंस पार्टी ने भी इस मुद्दे को बड़ी ही गर्मजोशी से उठाया था। रिपब्लिकन का कहना था कि ओबामा के इस फैसले से राज्यों द्वारा कानून बनाने की शक्ति पर प्रभाव होगा।

अमेरिकी राष्‍ट्रपति के इस फैसले के बाद राज्य सरकारें छात्रों से संबंधित गैर-विभेदकारी गाइडलाइंस पर खुद फैसला कर सकेंगी। राज्य सरकारें छात्रों के हित में फेडरल गाइडलाइंस को अपनी जरूरतों के मुताबिक लागू कर सकेंगी। शिक्षा सचिव बेत्सी डिवोस की मानें तो स्थानीय जरूरतों को स्थानीय प्रशासन बेहतर ढंग से समझता है, और वे लोग बेहतर निणर्य कर सकते हैं।

अमेरिका के न्याय और शिक्षा विभाग का कहना है कि ट्रांसजेंडर छात्रों के लिए जारी गाइडलांइस को कई स्तर पर कानूनी चुनौती मिली थी। वॉशरूम और लॉकर्स रूम को लेकर जो नीतियां बनी थी, वो एक तरह से अलगाववाद को बढ़ावा दे रही थी।

LIVE TV