ट्रम्प की जीत से टेंशन में आए क्यूबाई, नहीं पच रही हिलेरी की हार

ट्रम्प की जीतहवाना। रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प की जीत से क्यूबा की जनता को लगता है कि इससे अमेरिका के साथ संबंधों पर असर पड़ सकता है। 

गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा लैटिन अमेरिकी देश क्यूबा के साथ संबंधों को सुधारने पर जोर देते आए हैं।

हवाना के हर नुक्कड़ और बस स्टॉप पर इस बड़े उलटफेर और हिलेरी क्लिंटन की हार के बारे में लोग चर्चा करते हुए नजर आए।

एक निजी कर्मचारी बारबरा फेइजो ने बताया, “अमेरिकी लोगों के द्वारा लिए गए इस फैसले से मैं हैरान हूं। इतनी सारी आलोचनाओं और महिलाओं, अश्वेतों और हिस्पैनिक्स (स्पेनीश भाषी लैटिन अमेरिकी लोग) के खिलाफ आक्रामक टिप्पणी करने के बाद भी 5.5 करोड़ से ज्यादा अमेरिकी नागरिकों ने ट्रम्प के लिए मतदान किया और वह जीत गए।”

ट्रम्प का मानना है कि ओबामा की नई क्यूबा नीति कमजोर है और वह वाशिंगटन के लाभ के लिए नए समझौते की संभावनाओं की तलाश करेंगे।

LIVE TV