ट्रंप के दौरे से पहले गुजरात में हादसा, सुरक्षा इंतजाम की खुली पोल

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दो दिन के भारत दौरे पर गुजरात के अहमदाबाद आने वाले हैं। जिसके लिए कई तरह के इंतजाम किए गए हैं।

हवा के झोंके से गिरा गेट-

इसी बीच स्टेडियम में बना अस्थाई दरवाजा गिर गया है। बताया जा रहा है कि वह हवा के झोंके भी बर्दाश्त नहीं कर पाया और नीचे गिर गया।

हवा के झोंके से गिरा गेट

इंतजामों की खुली पोल

घटना ने तमाम इंतजामों की पोल खोल दी है। इसी गेट से प्रधानमंत्री नरेंद्र नोदी और डोनाल्ड ट्रंप को स्टेडियम में प्रवेश करने वाले थे।

राष्ट्रपति ट्रंप बन गए ‘बाहुबली’, twitter पर जमकर वायरल हो रहा है वीडियो

इस दरवाजे को गेट नंबर तीन पर बनाया गया था।

बताया जा रहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी और डॉनल्ड ट्रंप को मोटेरा स्टेडियम के इसी गेट से स्टेडियम में दाखिल होना था. हालांकि जिस वक्त यह घटना हुई, उस वक्त गेट के पास कोई मौजूद नहीं था. वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति के दौरे से पहले तैयारियों में जुटे अधिकारियों ने अब इस मामले की जांच शुरू की है.

LIVE TV