ट्रंप की मनमानी शुरू, ओबामा को बताया लूज़र, तोडेंगे सारे समझौते

ट्रंपवॉशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल करने से पहले ही डोनाल्‍ड ट्रंप ने क्यूबा को लेकर अपना रुख साफ कर दिया था। सोमवार को एक बार फिर ट्रंप ने चेतावनी दी है कि अगर क्यूबा ने मानवाधिकारों की स्थिति में सुधार नहीं किया तो उसके साथ हुए समझौते को रद कर दिया जाएगा।

ट्रंप़़ ने क्यूबा के मानवाधिकारों की स्थिति में सुधार नहीं किया और अपनी अर्थव्यवस्था को नहीं खोला तो वह दोनों देशों के रिश्तों में आई नरमी पर रोक लगा देंगे।

ट्रंप़़ ने ट्वीट किया ‘अगर क्यूबा के लोगों, क्यूबा या अमेरिकियों के लिए और कुल मिलाकर पूरे अमेरिका के लिए बेहतर स्थिति बनाने को तैयार नहीं होगा तो मैं समझौते रद कर दूंगा।’

वहीं ट्रंप़़ के इस बयान के बाद मंगलवार को वाइट हाउस ने चेतावनी जारी की है कि क्यूबा के साथ रिश्ते खत्म करने के कूटनीतिक, आर्थिक और सांस्कृतिक परिणाम भुगतने पड़ेंगे। क्यूबा के साथ रिश्तों में सुधार की पॉलिसी बराक ओबामा के कार्यकाल के महत्वपूर्ण पॉलिसीज में से एक है।

LIVE TV