टैक्सी चालकों के विरोध प्रदर्शन ने थामी मेलबर्न की रफ्तार

प्रदर्शनसिडनी। आस्ट्रेलिया में प्रस्तावित उद्योग सुधार के विरोध में के टैक्सी चालकों के प्रदर्शन के कारण सोमवार को यातायात थम गया। ऐसा नजारा इसी महीने में लगातार दूसरी बार देखने को मिला है। 

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, 100 टैक्सी चालकों ने मेलबर्न के दो मुख्य मार्गो को जाम कर दिया।

मेलबर्न हवाईअड्डे से शुरू हुई इस स्थिति से पर्यटक कई घंटों तक जाम में फंसे रहे।

इससे पहले फरवरी की शुरुआत में भी टैक्सी चालकों ने टैक्सी उद्योग को नियंत्रण मुक्त करने और उबर जैसी राइडशेयरिंग सेवाओं को वैध बनाने के सरकार के फैसले के खिलाफ प्रदर्शन किया था।

प्रस्तावित सुधारों के तहत सरकार ने टैक्सी चालकों को पहले लाइसेंस के लिए 76,000 डॉलर और दूसरे और तीसरे लाइसेंस के लिए 38,000 डॉलर का भुगतान करने का प्रावधान है। चालकों का कहना है कि इससे उनकी माली हालत खराब हो जाएगी।

LIVE TV